ब्रेकिंग न्यूज़

पटना जंक्शन पर 350 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो नाबालिग पकड़े गए सिवान में बड़ा हादसा: पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने 10 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर Prashant Kishore के आलीशान वैनिटी वैन में फर्जीवाड़ा का अंबार: प्रशासनिक जांच में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारियां मुजफ्फरपुर में चाची बनीं हत्यारिन, देवर से प्रेम-प्रसंग में की थी 10 साल के भतीजे की हत्या गार्ड की तत्परता से ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, 5 मौके से फरार HMPV वायरस को लेकर बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बचाव और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: मंगल पांडेय जमुई में बीवी ने करवाई थी पति की हत्या, पत्नी सहित दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद गया में बड़ा हादसा टला: भीषण टक्कर के बाद बीच सड़क पर धू-धूकर जली बाइक और एम्बुलेंस, मची अफरा-तफरी 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 8 टीमें अजब प्रेम की गजब कहानी: छह बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का वैनिटी वैन जब्त, जांच के लिए गांधी मैदान से पटना DTO खुद परिवहन भवन लेकर आए गाड़ी

Prashant Kishor : बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने और फिर से एग्जाम कराने की मांग को लेकर पटना में आंदोलन जारी है। अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, थोड़ी देर में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Prashant Kishor
REPOTER Prashant Kishor

06-Jan-2025 10:18 AM

Reported By: Ganesh Samrat

Prashant Kishor : शिक्षा-परीक्षा को मुद्दा बना जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) जहां पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। उसके बाद आज सुबह इनको गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, पीके के इस अनशन में जिस जिस की चर्चा सबसे अधिक हुई है। वह है उनका  वैनिटी वैन। अब खबर यह है की इस वैन को जब्त कर लिया गया है।इस वैन को पटना के परिवहन भवन लाया गया है। इस बात की जानकारी वैन के ड्राईवर ने दी है।


पीके के वैनिटी वैन के ड्राईवर अवधेश पासवान ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से यह गाड़ी चला रहा हूं। यह गाड़ी पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह का है। इसमें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने प्रशांत किशोर को दोस्ती के नाते यह गाड़ी दी है। पिछले 2 साल से प्रशांत किशोर इस गाड़ी का उपयोग करते हैं। प्रशांत किशोर जब बिहार की यात्रा पर निकलने से तभी से इस गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि गांधी मैदान से डीटीओ साहब साथ में गाड़ी के साथ आए हैं। वह वाहन की चेकिंग करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसकी चाबी मेरे पास नहीं है लिहाजा उन्होंने गाड़ी यहीं लगाने को कहा है।


हमने बताया कि प्रशांत किशोर के जिस वैन की चर्चा हो रही है, उसका मालिक सनस्टार सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। अब ये जानिये कि इस कंपनी के मालिक कौन हैं. इस कंपनी के तीन डायरेक्टर हैं। उनके नाम हैं सुशील कुमार सिंह, रूबी सिंह और अशोक बहादुर। अब आप रूबी सिंह के बारे में जानिये।रूबी सिंह बिहार के पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह की पत्नी हैं।यानि सनस्टार कंपनी और वैनिटी वैन दोनों का संबंध पूर्व सांसद उदय सिंह से है।


हम आपको प्रशांत किशोर से उदय सिंह के पूरे कनेक्शन को बताते हैं. प्रशांत किशोर पिछले ढ़ाई साल से बिहार में कैंप कर रहे हैं।इस दौरान पटना में उनका स्थायी आवास है, शहर के बेली रोड पर स्थित शेखपुरा हाउस।ये शेखपुरा हाउस पूर्व सांसद उदय सिंह का ही आलीशान बंगला है। पटना में प्रशांत किशोर की तमाम गतिविधियां उसी आलीशान बंगले से चलती हैं। अब ये जानिये कि पूर्व सांसद उदय सिंह का पूरा परिचय क्या है।


उदय सिंह पूर्णिया के जमींदार परिवार से आते हैं. वे 2004 और 2009 में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद रह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में वे चुनाव हार गये।  हालांकि उदय सिंह तब बीजेपी में ही बने रहे, उन्हें उम्मीद थी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी फिर से मौका देगी। लेकिन बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उदय सिंह को टिकट नहीं दिया।

Editor : Tejpratap