ब्रेकिंग न्यूज़

BPSC : इसी महीने जारी होगा 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट, BPSC चेयरमैन ने दी जानकारी EOU RAID : करोड़ों के जमीन कारोबारी के घर EOU की रेड, इलाके में मचा हडकंप bihar police : पुलिस एनकाउंटर में लाखों का इनामी डकैत ढेर, बिहार और बंगाल में दर्ज थे दर्जनों मामले BIHAR CRIME : बर्थडे पार्टी में लड़की से छेड़खानी का विवाद, अब बाइक सवार ने सीने में उतार दी गोली RAID IN PATNA : बेऊर जेल के सुपरिटेंडेंट के ठिकानों पर रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही छापेमारी Bihar Police : DSP साहब की चालाकी पकड़ी गई...फिर से बना दिए गए इंस्पेक्टर.... BIHAR NEWS : गैस सिलेंडर लीक करने से लगी भीषण आग,एक परिवार का घर जलकर खाक; मातम का माहौल BIHAR CRIME NEWS : एक तरफ चल रही थी चेकिंग दूसरी तरफ बदमाशों ने सीने में उतार दी गोलियां Bihar Politics : सियासी हलचल के बीच आज से फिर शुरू हुआ CM नीतीश की प्रगति यात्रा, देखें पूरा शेड्यूल EDUACATION NEWS : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की परीक्षा आज से शुरू, थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा बनाये गये 58 केंद्र

Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग

बीते 29 दिसंबर को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024 का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया. कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Brahmabhatta World Ayodhya Manthan
reporter राम नगरी में भव्य आयोजन

01-Jan-2025 03:29 PM

Reported By:

Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: ब्रह्मभट्टवर्ल्ड "अयोध्या मंथन 2024" का आयोजन रविवार 29 दिसम्बर को श्रीराम की नगरी के निकट royal होटल में भव्यता से हुआ. BBW के 6ठें मंथन में शरीक होने के लिए भट्ट ब्राम्हण समाज के देश भर से 682 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें करीब 280 महिलाएं हैं. अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग काम के कारण ट्रेनें कैंसिल तो कुछ डायवर्ट भी हुई. इसके बाद भी स्वजनों की मंथन यात्राएं सुकून से भरी.


इस एक दिवसीय कार्यक्रम में महिला, सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा-युवा, संगीत व सबसे महत्वपूर्ण वैवाहिक मुद्दों को शामिल कर इसे जीवंत बनाया गया. यह जानकारी अयोध्या मन्थन समिति के प्रवक्ता आनंद राज ने दी. कार्यकम सुबह (9:00) बजे से ही आरंभ हो गया था. सरस्वती वंदना से सरस्वती वंशजों की शुरुआत संगीत कला के आत्मीय भाव को झंकृत कर रही थी. तद्पश्चात "श्रीराम स्तुति" ने तो वातावरण को और भी विशुद्ध बना दिया.


शो-रील बी बी डब्ल्यू के सभी मंथन का, (क्रमशः पटना, राँची, दिल्ली, बैंगलुरू, काशी) इसके तारतम्यता की अनुपम कहानी बयान कर रहा था. अब बारी थी BBW मंथन यात्रा पर संस्थापक राय तपन भारती के उद्बोधन की. 'कुटुंब प्रमुख राय तपन के प्रखर विचारों ने BBW द्वारा आयोजित मंथन कार्यक्रम की सजीवता को संजीदगी से प्रस्तुत किया..मंथन की मुख्य planner बेंगलुरु की रंजना राय के नेतृत्व में 12 घंटे का कार्यक्रम चला. मंथन के अध्यक्ष श्री आनंद शर्मा और उपाध्यक्ष अजय बाबा ने देश भर से आए अतिथियों का स्वागत किया.


मेडिटेशन नासिक के राघवेंद्र भट्ट के द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाला था उनका विषय था:- जीवन ढोना नहीं जीना सीखें . एक और महत्वपूर्ण विषय "Change to Change" पर एग्रिप्लास्ट को-इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के CEO राजीव राय ने अपनी बेहतरीन अभिव्यक्ति दी..


महिला सत्र का सधा हुआ मंच संचालन एडमिन प्रियंका राय और अमृता शर्मा के द्वारा किया गया. तमाम महिला पैनलिस्ट जिनमें "श्रीमती संध्या राय, रेणु भट्ट, अल्का  ब्रह्मभट्ट, ज्योति शर्मा, निवेदिता भट्ट, डॉ स्वाति कुमारी, स्वीटी शर्मा, शाम्भवी भट्ट, प्रियंका शर्मा, बबिता शर्मा, पूजा राय व किरणबाला राय" ने "वेर्सेटाइल वूमेन" विषय पर अपने विचार रख इस परिचर्चा को सशक्त और आकर्षक बनाया.


सामाजिक आयोजन में सामाजिक विषयों पर खुलकर चर्चाएं होती ही हैं औऱ इस वर्ष मुख्य सामाजिक सत्र का विषय: "विवाह में देरी का कारण और निवारण" ने इस गम्भीर मसले को मजबूती से इस पटल पर रखा. इस सत्र का संचालन राहुल शर्मा व अनुराधा शर्मा के द्वारा उचित मार्गदर्शन में हुआ. अगला सत्र समाज को आर्थिक प्रगति की नई सोच प्रदान करने वाला था. आर्थिक विशेषज्ञ राय तपन के निर्देशन में एंकर संजीव कुमार और शाम्भवी भट्ट के अनुभवी समन्वयन ने इसे बेहद प्रभावशाली बनाये रखा.


आर्थिक सत्र: जिसका विषय: " "ब्रह्मभट्ट समाज के आर्थिक सशक्तिकरण के उपाय" 

हमारा ब्रह्मभट्ट समाज नौकरी के अतिरिक्त व्यवसाय में भी कैसे फलीभूत हो और व्यापार-व्यवसाय के हर क्षेत्रों से जुड़कर नए कीर्तिमान स्थापित करे, इसे लेकर बहुत सारे एक्सपर्ट के सुझाव अनुकरणीय व स्वागत योग्य थे. किसी भी सामाजिक मिलन समारोह के मूल उद्देश्यों में वैवाहिक मुद्दे अनिवार्य रूप से शामिल होते हैं. और इस वर्ष ब्रह्मभट्टवर्ल्ड ने नए और सार्थकप्रयास की ओर कदम बढ़ाया.


रंजना राय और राजीव राय ने इस महत्वपूर्ण सत्र का संचालन पूरी जिम्मेदारी से निभाया. कई अभिभावक ने मंच से अपने पुत्र पुत्रियों के विषय में खुलकर बातें रखी. विवाह जैसे संवेदनशील मुद्दे पर यह नायाब कोशिश रंग लाती दिखी.. इस सत्र के प्रमुख समन्वयक एडमिन आनंद राज ने सम्पूर्ण व्यवस्थापक कार्यों को सुगमता प्रदान की..!!


 BBW का शिक्षा सत्र कटिबद्धता और प्रतिबद्धता से ओतप्रोत था. जिसका संचालन त्रिपुरारि ने किया. ज्ञानदीप योजना* नांम से इस योजना की शुरुआत निःसन्देह भविष्य की पीढ़ी को सींचने में कामयाब साबित होगी। कवयित्री रेखा राय औऱ गायक सत्येश शर्मा द्वारा संगीत सत्र की खूबसूरत शुरुआत ने इस खूबसूरत शाम को और भी दिलकश बना दिया. सभी मधुर गायकी में ऐसे खो रहे थे जैसे आज का यह पल आखरी ही न हो.. !! 


मंथन एक खूबसूरत पारिवारिक वार्षिक उत्सव अपने उद्देश्यों में खरा प्रतीत हुआ. राम नगरी में दीपोत्सव को लेकर झांकी निकाली जाती हैं,, और इस वर्ष BBW द्वारा आयोजित जगमगाता यह सामाजिक मिलन नए प्रकाश की उज्ज्वल झांकियों को अमरत्व प्रदान करता प्रतीत हुआ।



Editor : Mukesh Srivastava