ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल

Budget bihar : 28 फरवरी को पेश होगी बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, 3 मार्च को पेश करेंगे सम्राट चौधरी; बजट सत्र के दौरान होंगी 20 बैठकें

Budget bihar : बिहार का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा। जो 28 मार्च तक चलेगा। 3 मार्च को डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Feb 2025 07:34:25 AM IST

Budget bihar

Budget bihar - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Budget bihar : बिहार सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट तीन मार्च को पेश होगा। विधान सभा का बजट सत्र 28 फरवरी से प्रारंभ होगा और 28 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होगी। मंत्रिमंडल से विधानमंडल के बजट सत्र की स्वीकृति के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके बाद सभी तारीख भी तय का दिए गए हैं। 


जानकारी हो कि 4 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगी थी। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वे एनडीए सरकार की भावी योजनाओं और अब तक राज्य में किये गये विकास कार्यों के साथ चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश होगा।


इसके बाद बिहार सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट तीन मार्च को सम्राट चौधरी के तरफ से पेश किया जाएगा। 2025-25 का का बजट 3 लाख करोड़ के पार जा सकता है। जो बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 8 फीसदी तक ज्यादा हो सकता है। जो कृषि, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास और सड़कों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान होने की संभावना है। 


इधर, सूत्रों के मुताबिक राज्य का बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के मौजूदा बजट 2.79 लाख करोड़ से 7 से 8 प्रतिशत अधिक होगा। 3 मार्च को सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे। वहीं, 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और चर्चा के बाद सरकार का जवाब होगा। 5 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा के बाद 6 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर होगा। 


6 मार्च को ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुराग बजट सदन पटल पर रखा जाएगा। 7 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट के अनुदान पर चर्चा होगी और मतदान होगी। 8 मार्च और 9 मार्च शनिवार-रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी। वहीं, 10 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर होगी। उसी दिन विनियोग विधेयक भी सरकार पेश करेगी। 


11 मार्च से 13 मार्च तक वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के अनुदान मांग पर चर्चा और वोटिंग होगी। 14 मार्च से 16 मार्च तक बैठक नहीं होगी, इसमें होली की भी छुट्टी शामिल है। 17 मार्च से 21 मार्च तक वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा और सरकार का उत्तर होगा।  22 और 23 मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी। 


इसके बाद 24 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा और सरकार का उत्तर होगा। 25 मार्च को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे। 26 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प पर चर्चा होगी। 27 मार्च को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। वहीं, 28 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी। 


राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए दो कार्य दिवस होंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा के लिए दो कार्य दिवस होंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा और सरकार के उत्तर के लिए एक कार्य दिवस होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के विभिन्न विभागों के अनुदान पर चर्चा और विनियोग विधेयक पर 10 कार्य दिवस होंगे। गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा के लिए दो कार्य दिवस होंगे। राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य के लिए दो कार्य दिवस निर्धारित किया गया है।