पटना NEET छात्रा मौत मामला: SIT जांच तेज, जहानाबाद में मिला अहम सुराग

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में SIT ने जांच तेज कर दी है। टीम जहानाबाद पहुंची और मेडिकल दुकानदार से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिला है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jan 2026 05:30:05 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

PATNA: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में एसआईटी (SIT) की जांच तेज हो गई है। जांच की कड़ियों को जोड़ते हुए एसआईटी की टीम एक बार फिर जहानाबाद पहुंची, जहां छानबीन के दौरान टीम को एक अहम सुराग मिलने की बात सामने आई है।


सूत्रों के अनुसार, जांच के क्रम में एसआईटी ने एक मेडिकल दुकानदार से पूछताछ की है। इस पूछताछ से छात्रा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टीम छात्रा की गतिविधियों, इलाज और दवाओं से जुड़े सभी पहलुओं को गहनता से खंगाल रही है।


एसआईटी अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि छात्रा ने किन परिस्थितियों में दवाइयों का सेवन किया और क्या इनका उसकी मौत से कोई सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध है। मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है और जल्द ही बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।


हालांकि दवा दुकानदार का कहना है कि कुछ लोग आए थे, उन्हें हम ठीक से पहचान नहीं पाये। उन्होंने हमसे कहा कि मुझे आपका कैमरा चेक करना है। हमने कहा कि आप चेक कर सकते हैं। जिसके बाद कैमरा चेक करने लगे। कैमरा का हार्ड डिस्क फुल मिला जिसके बाद उन्होंने कैमरा को ठीक करने की सलाही दी। कहा कि आगे आप सहयोग करेंगे? दवा दुकानदार ने कहा कि कैमरा ठीक से नहीं चल रहा था, इसे बनाने के लिए हम मिस्त्री से कहे हुए थे, वो कहा कि जब फुरसत मिलेगा तब सीसीटीवी देख लेंगे।  

जहानाबाद से नीतीश कुमार की रिपोर्ट