1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jan 2026 09:38:54 PM IST
बैंक लूट का आरोपी था अमन शुक्ला - फ़ोटो REPORTER
PATNA: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है, इस बार बदमाशों ने राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। सोमवार की शाम सबा छह बजे दो बदमाशों ने विद्यापुरी पार्क के पास एक बाइक सवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दो गोली लगने के बाद बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान वैशाली जिला निवासी 39 वर्षीय अमन शुक्ला के रूप में हुई है। जिसका आपराधिक पृष्ठभूमि भी रहा है। इनके ऊपर कई कांड विभिन्न थाने में दर्ज है। पटना के बेऊर थाने में उनके खिलाफ बैंक लूट का मामला दर्ज है। बैंक लूट के अभियुक्त रहे अमन शुक्ला मई 2025 में जेल से निकले थे। वह सिक्योरिटी और बाउंसर एजेंसी चला रहे थे। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके में बच्चे को डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने पूरी घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।





पटना से सूरज की रिपोर्ट