1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 10:45:33 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: पत्नी से चल रहे विवाद के दौरान युवक अचानक गायब हो गया और अपहरण का नाटक किया। कोर्ट केस से बचने के लिए वो हरियाणा में अपने ममेरे भाई के घर पर छिपा हुआ था। लेकिन पुलिस को जब इस बात का पता चला तब पटना पुलिस हरियाणा गई और वहां से उसे गिरफ्तार किया।
पालीगंज थाना क्षेत्र के दहिया गांव निवासी कुंदन कुमार ने पत्नी से विवाद के चलते खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच दी। जनवरी 2025 में कुंदन के भाई ने स्थानीय थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें कुंदन की पत्नी और सास-ससुर पर शक जताया गया था।
जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन गांव के ही खेत में मिली, जिससे मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद पियरपुरा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कुंदन को हरियाणा में उसके ममेरे भाई जयप्रकाश के घर से बरामद कर लिया।
पूछताछ में कुंदन ने स्वीकार किया कि वह जनवरी से ही हरियाणा में छिपा था और अदालत में चल रहे पारिवारिक विवाद से बचने के लिए यह पूरा नाटक रचा था। जानकारी के अनुसार, जहानाबाद कोर्ट में कुंदन और उसकी पत्नी के बीच 2023 से पारिवारिक विवाद का केस चल रहा था, जिसमें कोर्ट का फैसला आने वाला था। कोर्ट की कार्रवाई से बचने के लिए उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली।
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुंदन को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और उसका बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।