Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Mar 2025 08:41:58 PM IST
बाबा पर हमला - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: बागेश्वर धाम वाले वाले धीरेंद्र शास्त्री बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा कह रहे हैं। इस दौरान उनका विवादित बयान भी सामने आया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। खुद को हिंदुत्व का प्रचारक बताते हुए कहा कि वो हिन्दुओं के लिए जिएंगे और हिन्दुओं के लिए ही मरेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को लेकर आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें संविधान विरोधी बताया। कहा कि ये राम-रहीम और आसाराम वाली कैटेगरी के बाबा हैं। वही अब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बाबा वाला कर्म और धर्म निभाए। बाबाओं को देश तोड़ने नहीं, जोड़ने की बात करनी चाहिए। औरंगजेब पर विवाद नहीं करना चाहिए बल्कि अपने देश के भविष्य के विषय में सोचना चाहिए।
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री और आध्यात्मिक गुरु रविशंकर के बिहार दौरे पर कहा कि बाबाओं को बाबा वाला कर्म और धर्म निभाना चाहिए। बिहार में सभी का स्वागत है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैने भी उनकी बात सुनी है। वे जितनी बात करते हैं, वह देश जोड़ने की बात नहीं करते हैं, देश तोड़ने की ही बात करते हैं। ऐसे में बाबा लोगों को अपनी गरिमा बनाकर चलना चाहिए। ऐसा विवादित ज्ञान नहीं देना चाहिए कि देश को क्षति हो और देश का भाईचारा बिगड़े। बाबा लोगों को देश की उन्नति कैसे हो, देश कैसे आगे बढ़े, इस पर चर्चा करनी चाहिए। अब अगर उन्हें विवादों में ही घिरा रहना अच्छा लगता है, तो इस पर हम लोग क्या करेंगे।
इधर, औरंगजेब को लेकर छिड़े विवाद पर पूर्व मंत्री श्री सहनी ने कहा कि सबका अपना-अपना पक्ष है। उस समय के कुछ लोगों को वे विलेन और कुछ लोगों को हीरो नजर आते थे। यह इतिहास की बात है। इस पर विवाद करने की क्या जरूरत है। अभी देश में भाजपा को काम करने का मौका मिला है, वे देश में सरकार चला रहे हैं। देश कल कितना अच्छा हो, उस पर चर्चा करनी चाहिए। उस समय तो वे मुगल थे, उनसे क्या आशा करना, अभी देश के प्रधानमंत्री हैं, वे गलत कर रहे हैं। दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा को हाशिए पर डाल रहे हैं। जब देश के अपने लोग ऐसा कर रहे हैं, तो वे तो मुगल थे।
इधर, आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मजबूती से तैयारी हो रही है। महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस सरकार को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब काम नहीं कर पा रहे हैं। आने वाले समय में सरकार में परिवर्तन होगा। मुख्यमंत्री का समय हो गया है, उन्हें हैप्पी एंडिंग करना चाहिए।