12 मार्च से गायब लड़की की लाश गेहूं के खेत से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका BIHAR NEWS: सप्तम राज्य वित्त आयोग का गठन, इस दिन सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट नीतीश सरकार के सामने बड़ी चुनौती... बिहार में भूमि लगान उगाही का लक्ष्य फिर अधूरा Bihar News: सूबे के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़, होंगे यह काम, लिस्ट में आपका जिला तो नहीं है? BIHAR NEWS: थानेदार पर जीजा-साले की पिटाई का आरोप, पूर्व मंत्री ने पुलिस कप्तान से की जांच की मांग बिहार में छोटे रेलवे स्टेशन शराब तस्करों का ठिकाना...रात के अंधेरे में होती है तस्करी बिहार में मटन की बंपर बिक्री, होली में 1000 करोड़ का बाजार तैयार बिहार में किडनी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी, खैनी और प्रदूषित पानी मुख्य कारण राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर की बारी... बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा गेम प्लान Life Style: काफी फायदेमंद होते हैं इस फल के बीज, आप भी कूड़े में फेंक देते हैं तो जान लीजिए फायदे; ये तीन लोग जरूर खाएं
14-Feb-2025 08:01 AM
Bihar Fraud Case : बिहार में इन दिनों नौकरी के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। ऐसे में बेरोजगार या फिर नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं द्वारा हर तरह की जद्दोजहत की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, आयकर विभाग में बिहार- झारखंड के पटना स्थित मुख्य कार्यालय के नाम पर फर्जी बहाली का खुलासा हुआ है। इसके बाद अब इस मामले को लेकर आयकर विभाग ने कोतवाली थाने में एक FIR भी दर्ज कराई है और पूरे मामले की गहन जांच करने की बात कही है। आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयंत मिश्रा ने विज्ञप्ति जारी कर पूरी स्थिति को स्पष्ट किया है। इसमें बताया गया है की बहाली जैसी कोई बात नहीं है यह पूरी तरह से फर्जी मामला है।
इसमें कहा गया है कि नवंबर 2023 में आयकर विभाग के इस कार्यालय के स्तर से स्पोर्ट कोट के तहत टैक्स सहायक और मल्टी टास्किंग स्टाफ की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था। बहाली की पूरी प्रक्रिया नई दिल्ली स्थित कर्मचारी चयन आयोग (SSC )के माध्यम से संपन्न हो चुकी है।
इसके बाद भी फर्जीवाड़ा करने वालों ने इसी विज्ञापन को सिर्फ तारीख बदलकर उसे फिर से जारी कर दिया और इसके नाम पर कुछ लोगों ठगी की योजना थी हालांकि अभी तक किसी के ठगी के शिकार होने की बात विभाग के समक्ष नहीं आई है। इस मामले में फिलहाल किसी के गिरफ्तार की भी सूचना नहीं है। अब मामले की जांच आयकर विभाग अपने सदस्य पर भी कर रही है ताकि सही आरोपी का खुलासा हो सके।
इधर आयकर विभाग के बिहार झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय में कुछ पदों पर बहाली से संबंधित फर्जी विज्ञापन निकाला गया इसका वितरण चोरी- छिपे कार्यालय के आसपास किया गया। इसके बाद इसमें आवेदन करने वाले कुछ लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया और तथा कथित संबंध अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए इसी कार्यालय में बुलाए जाने लगा। इसी क्रम में पहली बार बुलाया गया कुछ लोगों से विभाग के पदाधिकारी की मुलाकात हुई और पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब इसी व्हाट्सएप ग्रुप को बनाने वाले और उससे जुड़े उन लोगों की पहचान मोबाइल नंबर के आधार पर की जा रही है।