ब्रेकिंग न्यूज़

अरवल में अनियंत्रित स्विफ्ट डिज़ायर कार नहर में गिरी, एक युवक लापता, रेस्क्यू जारी Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन

ISM पटना में दीक्षारंभ 2025: नए BCA छात्रों के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न

ISM पटना ने खगौल परिसर में "दीक्षारंभ 2025" दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें BCA के नए छात्रों को संस्थान की कार्यप्रणाली, सुविधाओं और IT सेक्टर की संभावनाओं से अवगत कराया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Aug 2025 07:47:17 PM IST

Bihar

ISM पटना का कार्यक्रम - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: पटना के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (ISM) में दो-दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम "दीक्षारंभ - 2025" का आयोजन हुआ। मंगलवार 26 अगस्त 2025 को खगौल के सरारी-उसरी रोड स्थित अपने परिसर में नए सत्र के BCA‌ के छात्रों के अभिवादन के साथ समापन हो गया। दो-दिवसीय इस कार्यक्रम में छात्रों को नए कॉलेज को जानने और यहाँ के माहौल को समझने का मौका मिला।


आज के कार्यक्रम की शुरुआत बीसीए विभाग के विभागाध्यक्ष श्री राजेश्वर दयाल, द्वारा ISM पटना के परिचय और स्वागत नोट से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एकेडेमिक हेड डॉ. श्वेता रानी ने सभा को संबोधित किया और पेशेवर शिक्षा में skill डेवलपमेंट और प्रैक्टिकल लर्निंग पर फोकस करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।


मुख्य वक्ता के तौर परNIC के उप महानिदेशकडॉ. शैलेश श्रीवास्तव,ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आज के दौर में आईटी सेक्टर में संभावनाओं के बारे में बताया और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने आज की दुनिया में आईटी क्षेत्र और कंप्यूटर तकनीक के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर‘सिनैप्सिस’ क्लब का नए विद्यार्थोयों के लिए पुनः लांच किया गया।


मैनेजमेंट विभाग की HoD सुश्री पूजा दुबे ने आचार संहिता (Model Code of Conduct) के बारे में विस्तार से बताया, जबकि कॉलेज की एडमिन और TPOसुश्री नीरू कुमारी ने पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद की संभावनाओं पर चर्चा की।'एंटी रैगिंग' समिति की प्रमुख, एवं सहायक प्रोफेसर सुश्री भावना कुमारी ने ‘एंटी रैगिंग’ कमिटी के बारे में बताते हुए और परिसर रैगिंग मुक्त बनाये रखने के लिए सभी को सामूहिक जिम्मेदारी लेने की बात की।


इस दो-दिवसीय आयोजन में छात्रों को विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों और ISM पटना की सुविधाओं, जिसमें पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, छात्रावास, मेडिकल रूम, परिवहन और रखरखाव, छात्र संबंध कार्यालय और प्रशासनिक इकाइयाँ शामिल हैं, से परिचित कराया गया। इस अभिविन्यास से नए छात्रों को परिसर में उपलब्ध संसाधनों और सहायता प्रणालियों से परिचित होने में मदद मिली जिसमें छात्र परिषद सदस्यों का परिचय तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न सेल और क्लबों की प्रस्तुति भी शामिल था।"बीसीए के छात्र मुस्कान कुमार ने कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।