1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Mar 2025 09:22:28 PM IST
महागठबंधन की बैठक - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज 5 वां दिन है। आज तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई। आलोक मेहता के आवास पर हो रही बैठक संपन्न हो गयी है। इस बैठक में नीतीश सरकार को सदन में घेरनी की रणनिति तैयार की गयी है।
महागठबंधन विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट सत्र के दौरान महागठबंधन दल के सभी दल के नेताओं के साथ बैठ कर यह रणनीति बनाई गयी है कि छात्र नौजवानों की आवाज को हम सदन में उठाने का काम करेंगे। नीतीश के खिलाफ आयोजित महागठबंधन विधायक दल की बैठक में लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक भी शामिल हुए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि दवाई, महंगाई, सिंचाई, पढाई के मुद्दों को मजबूती के साथ उठाने का काम करेंगे। बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे को भी उठाएंगे। सत्ता पक्ष के लोगों के बयान को मीडिया ने जब रखा तब तेजस्वी ने कहा कि सदन में बैठकर झूठ बोलने वालों की आप लोग क्या वकालत कर रहे हैं?
पटना - महागठबंधन विधायक दल की बड़ी बैठक शुरू, तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बजट पर सरकार को घेरने की होगी तैयारी.#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/95CYf67pOv
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 6, 2025