ब्रेकिंग न्यूज़

गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल

शिक्षकों के स्थानांतरण/ पदस्थापन से जुड़ी बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने सभी DEO को दिया यह निर्देश

विद्यालय में रिक्त पदों और surplus शिक्षकों का विवरण ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 12 मार्च तक देने को कहा है। क्योंकि 13 मार्च से स्थानान्तरण/पदस्थापन के सॉफ्टवेयर पर 7 दिन तक काम होगा। एक बार सॉफ्टवेयर चलाने के बाद किसी तरह का संशोधन नहीं हो सकेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Mar 2025 04:59:46 PM IST

BIHAR

शिक्षा विभाग का निर्देश - फ़ोटो GOOGLE

PATNA:  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को शिक्षकों के तबादले और पदस्थापन के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा है। शिक्षकों के स्थानान्तरण और पदास्थापन के लिए सभी डीईओ को शिक्षा विभाग ने विशेष निर्देश जारी किया है। इतने तारीख तक शिक्षकों का डिटेल देना है। 


शिक्षकों के स्थानान्तरण / पदस्थापन हेतु प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचारण हेतु शिक्षकों की कोटि यथा, नियमित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, नियोजित शिक्षक (विशिष्ट शिक्षक सहित) के अनुसार उपलब्धता एवं आवश्यकता संबंधी सूचना अपेक्षित है। विद्यालय स्तर पर रिक्ति एवं surplus शिक्षकों की विवरणी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर  दिनांक-12.03.2025 तक अद्यतन कराकर अनुमोदित किया जाना है। 


दिनांक-13.03.2025 से स्थानान्तरण / पदस्थापन का सॉफ्टवेयर सभी श्रेणी के लिए प्राप्त आवेदनों हेतु चलाया जाना है। ज्ञातव्य हो कि सॉफ्टवेयर चलाने के दौरान या बाद में यह विवरणी update नहीं की जा सकती है। एक बार सॉफ्टवेयर चलाने में करीब 07 दिन लगेंगे, इसलिए एक बार सॉफ्टवेयर चलाने के बाद पुनः किसी प्रकार के संशोधन हेतु सॉफ्टवेयर नहीं चलाया जा सकता है। इसलिए डीईओ को कहा गया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि विद्यालयवार शिक्षकों की स्वीकृत इकाई, ई-शिक्षाकोष पर कार्यरत शिक्षकों की संख्या, नाम एवं अन्य विवरणी, रिक्ति / Surplus Teacher एवं आवश्यक शिक्षकों की संख्या अद्यतन रहे। 


यदि किसी परिस्थिति में आप उपरोक्त निर्धारित तिथि तक रिक्ति अद्यतन नहीं कर पाए तो निदेशक, प्राथमिक शिक्षा को अविलंब दूरभाष पर इसकी सूचना देंगे ताकि सॉफ्टवेयर चलाने का कार्य स्थगित रखा जा सके। शिक्षा विभाग ने कहा कि यदि आप सूचित नहीं करेंगे तो सॉफ्टवेयर चलाने का कार्य दिनांक 13.03.2025 को प्रारंभ कर दिया जाएगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी संलग्न "प्रपत्र" में इस आशय का प्रमाण पत्र दिनांक 12.03.2025 तक समर्पित करेंगे कि विद्यालयवार रिक्ति एवं Surplus शिक्षकों से संबंधित आँकड़ों की प्रविष्टि ई-शिक्षाकोष पर पूर्ण कर दी गयी है।


बता दें कि रिक्ति / Surplus के आधार पर ही स्थानान्तरण / पदस्थापन किया जाना है। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की पूर्ण जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। यदि सॉफ्टवेयर चलाने के बाद रिक्ति से संबंधित कोई त्रुटि परिलक्षित होती है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। यह सुनिश्चित करें कि सभी विद्यालयों में विषयवार रिक्ति / Surplus से संबंधित आँकड़ों को पूर्ण रूप से अद्यतन किया जाए ताकि सही तौर पर शिक्षकों का स्थानान्तरण / पदस्थापन किया जा सके।