ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Expressway: बिहार में नई सरकार का क्या है रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन? जानिए कितने प्रोजक्ट हैं शामिल CM नीतीश ने 'उद्योग' की सेहत का किया चेकअप ! नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का इस काम पर विशेष फोकस... Bihar winter holiday schedule : बिहार में कब हो रही स्कूलों की छुट्टियां ? जानिए बढ़ती ठंड के बीच क्या है सरकार का आदेश Popcorn Brain Syndrome: क्या आप भी दिनभर करते हैं रील्स स्क्रॉल? तो हो जाएं सावधान; वरना हो सकते हैं पॉपकॉर्न ब्रेन सिंड्रोम का शिकार Bihar teacher transfer : बिहार में टीचर ट्रांसफर की नई प्रक्रिया शुरू: 5 दिसंबर तक चुन सकते हैं यह विकल्प, इस दिन से होगा विद्यालय आवंटन Bihar News: बिहार में बिजली व्यवस्था होगी और मजबूत, अब इतने पावर सब-स्टेशन की मिली मंजूरी NO टेंशन : खाते समय मक्खियां भनभनाए तो बाएं हाथ से भगाते रहिए और दाहिने से खाते रहिए ! उपेन्द्र कुशवाहा ने ऐसा क्यों कहा...? Dharmendra Passed Dway: शोले के ही-मैन धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहुंचे श्मशान घाट Muzaffarpur crime news : बिहार के इस जिले में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस Last Working Day CJI Gavai: नहीं... नहीं, मत फेंकिए…! सुप्रीम कोर्ट में अपने आखिरी कार्य दिवस पर क्या बोले CJI बीआर गवई, सम्मान से गूंज उठा कोर्ट रूम

CM नीतीश ने 'उद्योग' की सेहत का किया चेकअप ! नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का इस काम पर विशेष फोकस...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने वस्त्र, जूता और फूड प्रोसेसिंग इकाइयों का दौरा कर उत्पादन, रोजगार और उद्योग विस्तार की संभावनाओं की समीक्षा की। सीएम ने अधिकारियों को औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 03:13:28 PM IST

CM नीतीश ने 'उद्योग' की सेहत का किया चेकअप ! नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का इस काम पर विशेष फोकस...

- फ़ोटो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में शामिल हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का व्यापक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में संचालित विभिन्न प्रमुख औद्योगिक इकाइयों—न्यू जील सीजनल वियर प्राइवेट लिमिटेड, कॉम्पीटेंस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का स्थलीय भ्रमण कर उत्पादन प्रक्रिया, रोजगार की स्थिति, बाजार मांग और उद्योग विस्तार की संभावनाओं पर अधिकारियों एवं प्रबंधन से विस्तृत बातचीत की।


वस्त्र निर्माण इकाई का निरीक्षण

दौरे की शुरुआत न्यू जील सीजनल वियर प्राइवेट लिमिटेड से हुई, जहां मुख्यमंत्री ने वस्त्र निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं को बारीकी से देखा। उन्होंने प्रबंधन से कार्यरत कर्मियों की संख्या, कार्य-परिस्थितियां, तैयार उत्पादों की श्रेणियों, उत्पादन क्षमता और बाजार मांग से जुड़े पहलुओं की जानकारी ली। सीएम ने टेलरिंग सेक्शन में कार्यरत कर्मचारियों से भी बातचीत की और उद्योग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछा। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को अपने कार्य-परिस्थितियों और उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताया।


जूता निर्माण इकाई में उत्पादन प्रक्रिया का अध्ययन

इसके बाद मुख्यमंत्री कॉम्पीटेंस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड पहुंचे, जहां विभिन्न प्रकार के जूतों के निर्माण की प्रक्रिया का विस्तृत निरीक्षण किया गया। उन्होंने जूता निर्माण में प्रयुक्त कच्चे माल, डिजाइनिंग, तैयार उत्पादों के बाजार, गुणवत्ता मानकों और निर्यात संभावनाओं पर प्रबंधन के साथ चर्चा की। अधिकारियों ने सीएम को बताया कि कंपनी घरेलू बाजार के साथ विदेशी बाजारों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति स्थापित कर रही है। मुख्यमंत्री ने यूनिट के विस्तार और रोजगार सृजन की संभावनाओं पर जोर देते हुए उद्योग विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया।


ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का दौरा

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्लांट भी पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि हाजीपुर इकाई में मुख्य रूप से बिस्कुट और कुकीज़ का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है, जिन्हें देश के विभिन्न राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भेजा जाता है। उद्योग प्रतिनिधियों ने बताया कि ब्रिटानिया समूह ब्रेड, डेयरी और अन्य पैकेज्ड फूड के क्षेत्र में देशभर में अपनी मजबूत उपस्थिति रखता है। मुख्यमंत्री ने उत्पाद की गुणवत्ता, पैकिंग यूनिट और निर्यात प्रक्रिया का भी जायजा लिया।


औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन पर समीक्षा बैठक

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र के भविष्य, विस्तार की संभावनाओं, रोजगार सृजन, आधारभूत संरचना और निवेश से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य में औद्योगिक विकास की गति को और तेज़ किया जाए, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।


हाजीपुर औद्योगिक क्लस्टर बिहार के प्रमुख उद्योग केंद्रों में से एक है। इसमें हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र और निर्यात प्रोत्साहन औद्योगिक पार्क सहित कुल 9 औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। यहां कुल 289 औद्योगिक इकाइयों को अब तक भूमि आवंटित की जा चुकी है। क्लस्टर में 291.83 एकड़ भूमि आवंटित है, जबकि 304.11 एकड़ भूमि आवंटन के लिए उपलब्ध है। बेहतर विद्युत आपूर्ति (11 केवी और 33 केवी), मजबूत सड़क नेटवर्क, सोलर स्ट्रीट लाइट, जल निकासी व्यवस्था, बाउंड्री वॉल और सुगम कनेक्टिविटी इस क्लस्टर को बिहार का एक उभरता हुआ औद्योगिक हब बनाती है।


वर्ष 2024-25 के दौरान इस क्लस्टर में निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। इस अवधि में कई प्रतिष्ठित कंपनियों—कॉम्फेड सुधा डेयरी, सोन बिस्कुट लिमिटेड, अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड, एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड और एवोन साइकिल लिमिटेड—ने यहां निवेश किया है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए बड़ी संख्या में नए रोजगार अवसर पैदा हुए हैं और क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आई है।


मुख्यमंत्री के साथ दौरे में विधायक सिद्धार्थ पटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में निवेश, रोजगार और उत्पादन गतिविधियों को नई गति देने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।