Bihar News: बिहार के इस जिले के लोगों को मिलने वाली है एक और गुड न्यूज, समानांतर फोरलेन पुल को लेकर आया नया अपडेट पहले मां और पत्नी को खोया, अब सड़क हादसे में बेगुसराय के डॉक्टर बालमुकुंद का निधन Bihar Crime news: सनकी छात्र ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला, छोटी सी बात पर चाकू मारकर किया लहूलुहान Bihar News: पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा के घर पहुंचे श्री श्री रविशंकर, आर्ट ऑफ लिविंग के उद्देश्यों पर हुई चर्चा AI Goat:बिहार के पशुपालकों के लिए खुशखबरी... अब AI तकनीक से बढ़ेगा बकरियों का उत्पादन Bihar News: पूर्णिया मेयर विभा कुमारी के आवास पहुंचे श्री श्री रविशंकर, किया गया भव्य स्वागत Bihar News: ‘न खुद को सताओ और न दूसरों को’ खगड़िया में श्री श्री रविशंकर ने बताई जीवन जीने की कला Bihar Development:बिहार के इस शहर के विकास के लिए 352 करोड़ का बजट मंजूर...शहर का होगा कायाकल्प Holi News 2025: होली पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें Bihar Teacher News: बिहार के एक प्रधानाध्यापक को मिला प्रतिष्ठित शिक्षाग्रह पुरस्कार 2025, वैश्विक मंच पर इस मध्य विद्यालय के कार्यों की गूंज
09-Mar-2025 08:07 AM
Bihar Ration Card : बिहार में राशन लेने के लिए राशन कार्ड धारकों के लिए यह काफी काम की खबर है। यदि उन्होंने इस खबर को यूं ही छोड़ दिया तो उन्हें फिर बड़ी जानकारी नहीं मिल पाएगी और कहीं ऐसा न हो कि एक छोटी सी गलती की वजह से उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाए। तो आइए जानते हैं कि क्या है इससे जुड़ा ताजा अपडेट।
दरअसल,राशन कार्ड धारक को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च है। अभी तक हज़ारों लोगों ने ई-केवाइसी नहीं कराया है। अगर 31 मार्च तक ये लोग ई-केवाइसी नहीं कराते हैं तो इन्हें हर महीने मिलने वाले राशन से वंचित होना पड़ेगा। ऑनलाइन भी ई-केवाइसी की प्रक्रिया की जा सकती है।
विभाग का साफ़ कहना है कि जिन लोगों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराया है। आगामी 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर ऐसे राशनकार्ड धारी सदस्य का नाम राशनकार्ड में से हटा दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रति माह मिलने वाले राशन से वंचित होना पड़ेगा।
राशनकार्ड धारी वैसे सदस्य जो राशनकार्ड में नाम जुड़ा रहने के बावजूद किसी कारण से लंबे समय से जनवितरण प्रणाली की दुकान पर अपने बायोमेट्रिक द्वारा राशन का उठाव करने नहीं जाते हैं। उनका राशन परिवार के दूसरे सदस्य द्वारा उठाव किया जा रहा है। ऐसे लाभुकों को सत्यापन के लिए ई -केवाईसी (Ration Card e-kyc) कराना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया में राशनकार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के साथ बायोमेट्रिक का प्रयोग कर राशन नहीं उठाने वाले सदस्य का सत्यापन होगा।
आपको बताते चलें कि, ई-केवाईसी कराने के लिए सरकार ने दो प्रक्रिया निर्धारित की है । एक प्रक्रिया के तहत जनवितरण प्रणाली की दुकान पर राशनकार्ड धारी परिवार के सभी लाभुक सदस्यों को जाना होगा। दूसरी प्रक्रिया में मेरा eKYC एप से घर बैठे भी ई-केवाईसी हो सकता है। घर बैठे ई-केवाईसी करने के लिए अपने मोबाइल में मेरा eKYC एप इंस्टाल करना पड़ेगा। इसमें आधार नंबर डालने पर आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने पर फेस रिकॉग्नाइजेशन का ऑप्शन आएगा। यहां अपने मोबाइल से अपना फोटो क्लिक करने के बाद सब्मिट करने पर ओके लिखेगा। यह प्रक्रिया बारी-बारी से राशनकार्ड धारी परिवार के सभी लाभुक जिनका नाम राशनकार्ड में शामिल है करके अपना ई केवाईसी कर सकते हैं ।