1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Apr 2025 01:44:46 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के राजधानी पटना में बाढ़ अनुमंडल के धोबिया घाट पर रविवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया है, जहां एनटीपीसी (NTPC) के 38 वर्षीय कर्मी राजा पांडेय और उनके दो मासूम बेटे की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कर्मी का नौ वर्षीय बेटा अम्बर और सात वर्षीय युवराज है। तीनों के शव गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से बरामद कर लिए गए हैं। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, राजा पांडेय रोज की तरह अपने बच्चों को लेकर धोबिया घाट स्नान के लिए पहुंचे थे। वे दोनों बेटों को रबर के ट्यूब की मदद से तैरना सिखा रहे थे। इसी दौरान ट्यूब पानी में बह गया और दोनों बच्चे गहराई में जाने लगे। बच्चों को डूबता देख राजा पांडेय तुरंत उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण वह खुद भी डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर और बचाव दल मौके पर पहुंचा। पहले युवराज और अम्बर को बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान युवराज की मौत हो गई, जबकि अम्बर और उनके पिता राजा पांडेय का शव बाद में गंगा से निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यदि समय पर बचाव दल पहुंचता, तो शायद एक-दो जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।
बाढ़ के अनुविभागीय पदाधिकारी (CO) डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि “हमें सूचना मिली कि गंगा नदी में एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए हैं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी के शवों को निकाल लिया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।” स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को घाटों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए।