Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने की होल्डिंग एरिया की व्यवस्था

Bihar News: 6 नवंबर के मतदान के कर्मभूमि की ओर लौटते लाखों यात्रियों से बिहार का यह जंक्शन पैक। रेलवे ने प्लेटफॉर्म-1 और 5 पर दो होल्डिंग एरिया बनाए। कुर्सी, चार्जिंग, पानी, फर्स्ट-एड सबकुछ उपलब्ध..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 09:38:14 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान खत्म होते ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। छठ की चार दिन की छुट्टी और वोट की एक दिन की छुट्टी मिलाकर पांच दिन गांव में बिताने वाले लोग अब धीरे-धीरे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु लौट रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं है। ट्रेनें 4-6 घंटे लेट चल रहीं। ऐसे में रेलवे ने पहली बार दो खास होल्डिंग एरिया तैयार किए हैं। ये एरिया प्लेटफॉर्म-1 और प्लेटफॉर्म-5 के सिरे पर बनाए गए हैं।


हर होल्डिंग एरिया में 300 कुर्सियां, 20 चार्जिंग प्वाइंट, 4 वाटर कूलर, फर्स्ट-एड बॉक्स और महिला-पुरुष के लिए अलग शौचालय उपलब्ध हैं। जनरल टिकट काउंटर भी यहीं खोला गया है। ऐसे में अब बाहर की लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार रात 2 बजे तक खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 50 जवान 8 घंटे की तीन शिफ्ट में तैनात हैं। सीसीटीवी से हर कोने पर नजर रखी जा रही।


अहमदाबाद जाने वाले एक यात्री ने कहा, “पहले लेट ट्रेन होने पर 6 घंटे खड़े रहते थे। इस बार कुर्सी मिली, मोबाइल चार्ज हुआ, पानी पीया, लग रहा है एसी वेटिंग रूम में हैं।” कोलकाता लौटने वाले एक यात्री ने कहा, “टिकट यहीं कट गया, मात्र 10 मिनट में। बाहर लाइन में 1 घंटा लगता था। पहली बार ऐसा लगा कि रेलवे हमारी सुन रहा है।”


रेलवे के सीनियर डीसीएम संजय झा ने बताया है कि 8 से 14 नवंबर तक रोज 25 हजार अतिरिक्त यात्री गुजर रहे हैं। 12 स्पेशल ट्रेनें पहले से चल रही हैं, फिर भी भीड़ बेकाबू है इसलिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। आने वाले तीन दिन और भीड़ रहेगी। यात्रियों से अपील है कि समय से पहले स्टेशन आएं, धक्का-मुक्की न करें, बच्चों का हाथ थामें रखें।