बिहार में निवेश को मिलेगी नई गति: मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने निवेशकों से संवाद को बनाया प्रभावी मंच; इस दिन होगी उद्योग वार्ता

Bihar News: राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित उद्योग वार्ता अब 2 जनवरी 2026 को होगी। बैठक निवेशकों को सीधे संवाद का अवसर प्रदान करेगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Dec 2025 03:07:09 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Google

Bihar News: राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली उद्योग वार्ता अब 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सामान्यतः प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाली यह बैठक इस बार 1 जनवरी (गुरुवार) के स्थान पर 2 जनवरी को आयोजित की जाएगी।


उल्लेखनीय है कि उद्योग वार्ता की शुरुआत मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने निवेशकों से सीधे संवाद स्थापित करने और राज्य में उद्योग स्थापना की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से की थी। यह साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम निवेशकों के लिए एक प्रभावी मंच बनकर उभरा है।


अब तक इस वार्ता में कई प्रमुख औद्योगिक समूहों ने हिस्सा लिया है और बिहार में निवेश को लेकर सकारात्मक रुचि दिखाई है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि उद्योग वार्ता के माध्यम से निवेश को गति मिलेगी और औद्योगिक विकास को नया आयाम प्राप्त होगा।