Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 11 Jun 2025 01:01:32 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Ias Promotion: नीतीश सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो 13 आईएएस अधिकारियों को छह माह पहले ही प्रमोशन दे दिया. हालांकि सभी अफसरों को वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2026 के प्रभाव से मिलेगा, लेकिन सचिव स्तर में कार्य करने के लिए राज्य सरकार ने 31 मई 2025 को ही अधिसूचित कर दिया. अब इस पर जबरदस्त चर्चा शुरू है. नौकरशाही के गलियारे में इस बात की चर्चा है कि सरकार के सामने कोई न कोई मजबूरी होगी या बेहद खास बात होगी, तभी तो समय से पहले 13 आईएएस अफसरों को प्रमोट किया गया ? हालांकि जितनी मुंह उतनी बातें. एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने बताया कि खास को पटना में रखना था, लिहाजा समय से पहले 2010 बैच के 13 आईएएस अफसरों को 'सचिव' लेवल में काम करने के लिए अधिसूचित किया गया है.
नीतीश सरकार ने 31 मई को जारी की थी अधिसूचना
बता दें, नीतीश सरकार ने 31 मई 2025 को 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सचिव स्तर के पद पर कार्य करने के लिए अधिसूचित किया. बजाप्ता सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई। सचिव स्तर में काम करने वालों की लिस्ट में कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल थे.
डीएम से सीधे सचिव बने
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की अधिसूचना के अनुसार जिन अधिकारियों को सचिव लेवल में काम करने के लिए अधिसूचित किया गया, उसमें दरभंगा के जिला अधिकारी राजीव रोशन, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, पश्चिम चंपारण (बेतिया) के डीएम दिनेश कुमार राय, मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह शामिल थे. इसके अलावा, समेकित बाल विकास पटना के निदेशक कौशल किशोर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव कंवल तनुज, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल, योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव नैय्यर इकबाल को भी इसका लाभ दिया गया.
1 जनवरी 2026 के प्रभाव से वेतनमान का लाभ
वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, कॉम्फेड पटना के प्रबंध निदेशक राजकुमार, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक मिनेंद्र कुमार, चकबंदी बिहार के निदेशक राकेश कुमार को भी सचिव लेवल में कार्य करने को अधिसूचित किया गया. हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग ने 31 मई की अधिसूचना में उल्लेख किया है कि सभी अधिकारियों को सचिव ग्रेड में प्रोन्नति एवं वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2026 या उसके बाद प्रभार ग्रहण किए जाने की तिथि से मिलेगा.