IPS Officer : ‘सुपर कॉप’ शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री, अररिया या जमालपुर से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: शुभ मंगल सावधान: आज घोषित होंगे पीके के रणबाकुरों के नाम, जानें किसे मिल सकती है अहम जगह Cricketers Income: खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट नहीं, हर गियर से भी बनाते हैं करोड़ों का स्कोर, जानिए कैसे? Patna News: आचार संहिता लागू होते ही पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी से लाखों कैश रुपये बरामद Chhath Puja: घाटों पर छठ की तैयारी शुरू, बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन सतर्क Bihar News: केंद्र ने बाइपास परियोजनाओं के लिए बड़ी शर्त, बिहार सरकार पर बढ़ा बोझ पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 08 Mar 2025 07:43:57 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News : चमचमाती सड़कें देश में बिहार की पहचान बन रही हैं। सड़कों के रखरखाप को लेकर भी सरकार गंभीर है। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि ग्रामीण सड़कों का सात वर्ष तक रखरखाव करना होगा। मंत्रिपरिषद से स्वीकृति के बाद 11 हजार 251 सड़कों का रखरखाव करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर होगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 17 हजार 266 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रस्ताव की मंजूरी मंत्रिपरिषद से मिलने के पांच दिन बाद ही निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है।
दरअसल, राज्य सरकार ग्रामीण सड़कों को भी राष्ट्रीय राजमार्गों और स्टेट हाइवे की तरह मेंटेन रखना चाहती है। योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ठेकेदारों को सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। गुणवत्ता के साथ रखरखाव में कमी पर संवेदकों पर कार्रवाई होगी। उनके मासिक भुगतान में भी कटौती की जाएगी।
योजना की समीक्षा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा स्वयं कर रहे हैं। सड़कों के गुणवत्तापूर्ण रखरखाव और समय पर कार्य पूरा करने को प्राथमिकता दी गई है। सरकार चाहती है कि अप्रैल 2025 की शुरुआत तक निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। 15 जून तक सभी सड़कों का प्रारंभिक मरम्मत कार्य संपन्न कर लेने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सड़क की सतह को मजबूती देने का कार्य किया जाएगा।
सरकार इस परियोजना में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है। सभी सड़कों को जियो टैग से जोड़ा जाएगा। इससे उनकी स्थिति की ऑनलाइन निगरानी संभव होगी। यदि किसी सड़क पर गड्ढे बनते हैं या मरम्मत कार्य में लापरवाही होती है तो स्थानीय लोग हमारा बिहार हमारी सड़क मोबाइल एप के माध्यम से शिकायत भी कर सकते हैं। इस परियोजना से ग्रामीण इलाकों में यातायात सुगम होगा, जिससे किसानों को अपने उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।