Bihar News: रंगदारी और मारपीट के आरोप मामले में थानाध्यक्ष निलंबित, एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार हुई कार्रवाई Bihar Police: बिहार में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे ऐसे पुलिस अफसर, मुख्यालय ने जारी किया नया फरमान Bihar News: इस जिले में बनेगा शानदार फोरलेन, 17 KM लंबे रिंग रोड का भी होगा निर्माण Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक और बाघिन की मौत, पिछले कुछ वर्षों में हुआ इतने बाघों का नुकसान Bihar corruption news:यहाँ कोई झुग्गी नही ... फिर भी पास हो गए 49 करोड़! फर्जीवाड़े का खुलासा ,निगरानी में केस दर्ज Bihar crime news: पटना में फिल्मी अंदाज में मर्डर... बाइक से घेरकर युवक को गोली मारी Bihar News: 32 साल पुराने मामले में पूर्व आयकर इंस्पेक्टर भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने जारी किया स्थायी लाल वारंट Bihar Monsoon 2025: राज्य में मानसून की दस्तक जल्द, IMD की नई अपडेट जारी Bihar crime : मुजफ्फरपुर में व्यवसायी से 15 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात MIvsDC: दिल्ली को रौंद मुंबई ने हासिल किया प्लेऑफ टिकट, यह खिलाड़ी रहा जीत का असली हीरो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Apr 2025 09:12:29 AM IST
ips kamya mishra - फ़ोटो file photo
ips kamya mishra : बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से वह लंबी छुट्टियों पर चली गईं थीं। वहीं, अब बीती शाम उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। ऐसे में अब लोगों के मन में यह उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर काम्या मिश्रा कौन है और इन्होने सिविल सेवा की परीक्षा में कब सफलता अर्जित की थी। इसके अलावा भी अन्य सवालों का जवाब लोग अलग -अलग जगहों पर तलाश रहे हैं। ऐसे में कुछ सवालों का जवाब हम यहां आपको बताते हैं।
दरअसल,काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं। वह अभी महज 28 साल की हैं। उन्होंने सिर्फ 22 साल की आयु में सिविल सर्विसेज क्रैक कर लिया था। उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। ऐसे में अब लोगों क्वे तरफ से यह सवाल किया जा रहा है कि जब इनकी उम्र महज 28 साल की ही थी तो इन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? इसके जवाब में काम्या ने यह कहा है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, काम्या मिश्रा ने 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्रैक किया था। उन्हें देश में 172वीं रैंक मिली थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से की है। अपने जॉब के शुरूआती समय में काम्या को हिमाचल कैडर मिला था। हालांकि, कुछ समय के बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया।
काम्या मिश्रा के पति अवधेश भी आईपीएस अधिकारी हैं। काम्या मिश्रा के पति 2019 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं। आईपीएस के ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी। IPS अवधेश दीक्षित ने 2019 में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत की। जहां उनकी मुलाकात काम्या मिश्रा से हुई।
दोनों की सोच, रुचियां और आदतें इतनी मिलती-जुलती थीं कि दोस्ती तेजी से गहरी होती चली गई। उनके पति अवधेश बताते हैं, “ट्रेनिंग के दौरान हम मध्यप्रदेश के रतलाम में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। काम्या हमेशा मदद के लिए तैयार रहती थी, उनकी समझदारी और केयरिंग नेचर ने मुझे बहुत प्रभावित किया था।”प्यार की पहली पहल अवधेश दीक्षित द्वारा की गई थी। ट्रेनिंग के दौरान रतलाम कैंप में उन्होंने घुटनों पर बैठकर गुलाब के साथ काम्या को प्रपोज किया। यह क्षण किसी रोमांटिक फिल्म के दृश्य जैसा था। काम्या ने बिना किसी झिझक के ‘हां’ कह दिया क्योंकि उनके दिल में भी अवधेश के लिए सॉफ्ट कॉर्नर पहले से था। दोनों को कॉफी बेहद पसंद थी, इसलिए उनकी कई डेट्स सिर्फ कॉफी टेबल पर ही गुजरती थीं। काम्या और अवधेश ने साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की।
आपको बताते चलें कि, काम्या मिश्रा बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर रहीं। तेजतर्रार अंदाज के लिए उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाने लगा। 2024 में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतनराम के हत्याकांड का बहुत जल्द खुलासा कर उन्होंने खूब तारीफ बटोरी।