1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 23 Jan 2026 06:09:04 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो File
Bihar Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि उनकी छोटी पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों एक ही बाइक पर जा रहे थे।
मृतकों की पहचान 55 वर्षीय बद्री मियां और उनके 23 वर्षीय पुत्र जावेद मियां के रूप में हुई है। जावेद की 12 साल की बेटी साजिया गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। जावेद की पत्नी गर्भवती हैं, जिससे यह हादसा उनके अजन्मे बच्चे के लिए भी घातक साबित हुआ।
जानकारी के अनुसार, लौरिया के गनौली निवासी बद्री मियां शुक्रवार को अपनी शादीशुदा बेटी से मिलने हरनाटांड के मिश्रली गांव जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे बगहा शहर के आनंद नगर सीताराम आश्रम के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल साजिया को लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया।
नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर, ट्राली और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे से लौरिया का गनौली गांव पूरे इलाके में सदमे में है।