ब्रेकिंग न्यूज़

Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर

सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी देने वाले का चल गया पता, मुजफ्फरपुर के इस शख्स ने किया था कॉल

5 जनवरी को वैशाली सांसद वीणा देवी को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। सदर थाने में केस दर्ज कराने के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने कॉल करने वाले का पता लगा लिया। वह शख्स मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा गांव का रहने वाला है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 07 Jan 2025 09:41:03 PM IST

BIHAR POLITICS

पुलिस ने की कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE

VAISHALI MP DHAMKI CASE: वैशाली से NDA समर्थित लोजपा रामविलास पार्टी की सांसद वीणा देवी के माबाइल पर 8539019720 इस नंबर से कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी थी। साथ ही गाली-गलौज भी किया गया था। इस बात की जानकारी सांसद वीणा देवी ने सदर थाने को दी थी। इस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद सदर थाने में कांड संख्या 07/25 दर्ज किया गया था।


केस दर्ज होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर नगर एस०डी०पी०ओ०-02 के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें सदर थानाध्यक्ष की टीम को भी शामिल किया गया था। गठित टीम ने आवेदन में दिये गये मोबाईल नंबर का तकनीकी रूप से जांच की। तब सत्यापन के क्रम में पाया गया कि उक्त मोबाईल फोन से धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम पंकज तिवारी उर्फ मानीक्या है। जो मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा गांव निवासी रापमचन्द्र तिवारी का बेटा है। पंकज तिवारी उर्फ मानीक्या मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसका इलाज रांची के कांके में चल रहा है। 


गौरतलब है कि वैशाली सांसद वीणा देवी को रविवार की दोपहर 5 जनवरी करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात नंबर से कई बार धमकीभरा कॉल आया था। अज्ञात नंबर जानकर वो रिसिव नहीं कर रही थी। लेकिन जब बार-बार कॉल आने लगा तब उन्होंने फोन उठाया तो अपशब्द बोला जाने लगा। अज्ञात व्यक्ति उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद कॉल काटने के बाद वीणा देवी थाने पर पहुंची और आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी। जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गयी। जांच में पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति है जिसका नाम पंकज तिवारी है।