कटिहार में अपराधी बेलगाम: बेटी के जन्मदिन का केक लाने गए पिता की गोली मारकर हत्या

कटरिया निवासी पप्पू झा के 30 वर्षीय पुत्र मिट्ठू झा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिट्ठू अपनी बेटी जानवी कुमारी के जन्मदिन के लिए केक लेने कुर्सेला गये हुए थे। जहां गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी।

1st Bihar Published by: SONU Updated Thu, 01 Jan 2026 09:29:22 PM IST

bihar

हत्या से सनसनी - फ़ोटो REPORTER

KATIHAR: बेटी के जन्मदिन की खुशियाँ मनाने निकले एक पिता की जिंदगी अपराधियों ने बीच रास्ते में ही छीन ली। कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।


कटरिया निवासी पप्पू झा के 30 वर्षीय पुत्र मिट्ठू झा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिट्ठू अपनी बेटी जानवी कुमारी के जन्मदिन के लिए केक लेने कुर्सेला गये हुए थे। मिट्ठू अपने चार साथियों के साथ कार से कुर्सेला के एक होटल पहुँचा था। होटल में उसके तीन दोस्त केक का भुगतान करने चले गए, जबकि मिट्ठू बाहर गाड़ी के पास खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी वहाँ पहुंचे।


पीछे बैठे अपराधी ने अचानक मिट्ठू पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड हवाई फायरिंग भी की। गंभीर रूप से घायल मिट्ठू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बेखौफ होकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है।


जिस घर में आज बेटी का जन्मदिन मनाया जाना था, वहाँ अब मातम पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम जानवी कुमारी के लिए जन्मदिन का दिन जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बन गया। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।