मोतिहारी में चलते-चलते धू-धू कर जली बोलेरो, गाड़ी से कूदकर 4 लोगों ने बचाई अपनी जान, ड्राइवर फरार दुर्गा पूजा में डीजे पर रोक, पंडालों में CCTV और अग्निशामक यंत्र लगाना हुआ अनिवार्य KATIHAR: ई-रिक्शा से पुल पर आने के बाद लड़की ने पानी में लगाई छलांग, टोटो चालक को पुलिस ने पकड़ा शिवहर में दो बाइक की टक्कर में पैक्स अध्यक्ष की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक जमुई में गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतारा, धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के बाद पति हुआ फरार दिल्ली में निवेशकों के साथ संवाद: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बोले..बिहार बनेगा इंडस्ट्रियल हब RERA बिहार 15 अक्टूबर से नई व्यवस्था करेगी लागू, जन-शिकायतों को सीधे प्राधिकरण तक पहुँचाने की तैयारी मधेपुरा के बाबा मंदिर में नवरात्रि पर भव्य आरती का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ पटना एयरपोर्ट पर “बिहार एम्पोरियम” की शुरुआत, अब सफ़र के साथ संस्कृति का संग PATNA METRO : अब मेट्रो की रफ्तार से दौड़ेगा पटना, फेज-2 में शामिल होगा बिहटा और एम्स भी जुड़ेंगे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Sep 2025 09:54:36 PM IST
जांच में जुटी पुलिस - फ़ोटो सोशल मीडिया
KATIHAR: कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के बंगवाड़ा जाने वाली पुल से एक 16 साल की लड़की ने छलांग लगा दी। घटना बुधवार की देर शाम की है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब तक वो कुछ समझ पाते कि उससे पहले लड़की पानी में समा गई। पुल पर से उसका चप्पल मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दी। जानकारी के अनुसार, नवाबगंज स्कूल टोला निवासी कारू मंडल की पुत्री कविता कुमारी (16 वर्ष) ने यह खौफनाक कदम उठाया। परिवार को इस बात की खबर एक टोटो चालक ने दी, जिसने फोन पर लड़की के पिता को कॉल करके बताया कि उनकी बेटी ने पुल से छलांग लगा दी है।
सूचना मिलते ही पिता कारू मंडल मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने टोटो चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कविता टोटो से ही पुल तक आई थी। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि आखिर लड़की को टोटो चालक पुल तक क्यों लेकर आया और घटना से पहले क्या बातचीत हुई थी।
इधर, पुल पर जुटी भीड़ के बीच तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोग इसे पारिवारिक कलह से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ अन्य इस घटना के पीछे अन्य कारणों की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना की असली वजह सामने आ जाएगी। फिलहाल किशोरी की तलाश में पुलिस लगी हुई है।