1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 09:13:41 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER
KATIHAR: मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के बेरिया फील्ड में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब लोग अचानक कुर्सियां तोड़ने लगे और हंगामा मचाने लगे। जब मशहूर शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी तय समय पर नहीं पहुंचे तब भीड़ बेकाबू हो गयी।
सभा स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक जुटे थे, लेकिन देर शाम तक उनके न आने से भीड़ भड़क गई और हंगामा शुरू हो गया। लोग ग़ुस्से में आकर तोड़फोड़ करने लगे और कुर्सियाँ पटक पटक कर तोड़ने लगे। लोगों ने टेबल-कुर्सी को तोड़ डाला और पोस्टर फाड़ डाले।
स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब कुछ लोग मंच पर चढ़ गये और हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला।
दरअसल इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह के पक्ष में वोट माँगने आने वाले थे, लेकिन देर रात तक न पहुँचने से जनता का सब्र टूट गया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पूरे दिन यह बताया गया कि “इमरान प्रतापगढ़ी रास्ते में हैं”, लेकिन देर रात तक कोई सूचना नहीं मिली। घटना के बाद से इलाके में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, जबकि प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
कटिहार से सोनू चौधरी की रिपोर्ट