Bihar News: बिहार के कटिहार से अपहृत 'कृष्णा' भागलपुर से बरामद, 72 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता

Bihar News: कटिहार के कुरसेला में आंगनबाड़ी से लापता 4 साल का कृष्णा 72 घंटे बाद भागलपुर के ततारपुर से सकुशल बरामद। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Nov 2025 08:41:44 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में सोमवार सुबह कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आंगनबाड़ी केंद्र से 4 साल का कृष्णा अचानक गायब हो गया। इसके बाद बच्चे के पिता पप्पू मंडल ने तुरंत थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति बच्चे को लेकर जाते दिखा। फुटेज देखते ही पुलिस को अपहरण की आशंका हो गई।


कुरसेला थानाध्यक्ष की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। डीएसपी-2 रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर शक के दायरे में आए लोगों से पूछताछ शुरू हुई। एक पड़ोसी के माता-पिता को हिरासत में लिया गया ताकि दबाव बन सके। टेक्निकल सेल ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और लोकल मुखबिरों से इनपुट जुटाए गए।


तीसरे दिन यानी बुधवार को टीम को भागलपुर के ततारपुर इलाके में एक बंद मकान की सूचना मिली। जिसके बाद छापेमारी में इसी मकान से कृष्णा जिंदा और सकुशल मिला। बच्चे को देखते ही पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। डीएसपी ने प्रेस को बताया कि अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। दो मुख्य आरोपी जेल भेजे गए हैं। बाकी की तलाश के लिए भागलपुर में दबिश जारी है।


बच्चे की घर वापसी की खबर फैलते ही समेली में खुशी की लहर दौड़ गई। जिन गुस्साए ग्रामीणों ने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 जाम किया था उन्होंने राहत की साँस ली। स्थानीय विधायक विजय सिंह ने पुलिस की तारीफ की और कहा है कि अभिभावक बच्चों पर नजर रखा करें। पप्पू मंडल ने आंसू भरी आंखों से पुलिस को धन्यवाद दिया। उनकी पत्नी ने भी कृष्णा को गोद में लेकर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।


बिहार पुलिस की इस कामयाबी से इलाके के लोगों का भरोसा बढ़ा है। एसपी ने सभी टीमों को बधाई दी। बच्चे का मेडिकल कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई कोर्ट की निगरानी में होगी।