Bihar News: बिहार के इस जिले में रोजगार मेला का आयोजन, सैलरी ₹21 हजार तक Bihar politics: बिहार में नहीं चलेगा पुराना फॉर्मूला, अब ऐसे होगा मंत्रिपदों का बंटवारा; जानिए Bihar News: बिहार के इस जिले में राज्य के 8वें सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण, दिसंबर से काम शुरू जानिए चुनाव रिजल्ट के बाद क्यों CM को देना पड़ता है इस्तीफा, क्या हैं नए सरकार के गठन को लेकर नियम और कानून Bihar politics: नीतीश कुमार आज देंगे राज्यपाल को इस्तीफा, कैबिनेट बैठक में सरकार भंग; इस दिन होगा मुख्यमंत्री का शपथग्रहण CM Oath Ceremony: गांधी मैदान में होगा NDA सरकार का भव्य शपथग्रहण, तैयारियां तेज; इन बड़े नेताओं की रहेगी मौजूदगी बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा
1st Bihar Published by: RANJAN Updated Tue, 16 Sep 2025 08:38:02 PM IST
नीतीश के मंत्री पर सांसद का हमला - फ़ोटो सोशल मीडिया
KAIMUR: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता एक्टिव मोड में आ गये हैं। जगह-जगह सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान इन नेताओं की जुबान भी तल्ख होती जा रही है। बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार के मंत्री जमा खान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। चैनपुर से जेडीयू विधायक जमा खान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दलाल तक कह दिया। यह भी कहा कि चुनाव जीतने के बाद गदहा के सिंग जैसा गायब हो गया। यह बातें चैनपुर विधानसभा में आयोजित किसान सम्मेलन में उन्होंने कहा।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह द्वारा चैनपुर के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री जमा खान को गद्दार और नीतीश कुमार का दलाल बता रहे हैं। दरअसल कैमूर जिले के चैनपुर में किसान महासम्मेलन 2 दिन पूर्व आयोजित की गई थी। जिसमें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह पहुंचे थे वहां पर उन्होंने कहा की पिछली बार आप लोगों ने एक ऐसे प्रत्याशी को चुनाव जीता दिया जो गद्दार निकल गया। आप लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रहा है। सिर्फ हाथ जोड़ने का काम कर रहा है और बिहार से लेकर चैनपुर तक जो घूसखोरी का जाल फैला है उसको बटोरने के लिए नीतीश कुमार का वह दलाली कर रहा है।
आगे कहा कि वह आप लोगों के हितों के लिए खेतों की सिंचाई के लिए उत्तर प्रदेश से आने वाले मूसा खांड और लतीफ शाह बांध का अपने कैमूर के हिस्से का 300 क्यूसेक पानी नहीं ला सकता, बल्कि नीतीश कुमार के घूसखोरी के फैलाए गए जाल का दलाली करता है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आज की तरह चारों तरफ तेजी से फैल रहा है। हालांकि इस मुद्दे पर अभी मंत्री जमा खान का कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है । उनसे संपर्क करने का कोशिश किया गया लेकिन बात नहीं हो पा रही है।
सुधाकर सिंह ने कहा चैनपुर विधानसभा में पिछली बार महागठबंधन को टिकट मिला था हमारा साथी कमजोर था। लेकिन आप लोगों ने एक गद्दार को जीता दिया। जीस वोट से वह जीता था वह भाजपा को हराने के लिए था। लेकिन वह जीत करके गदहा के सिंघ जैसा गायब हो गया। जाकर भाजपा के गोद में बैठ गया भविष्य में ऐसी गलती नहीं करिएगा। केवल 6- 7 सीट के लिए हम लोग सत्ता से बेदखल हो गए । जिसमें एक चैनपुर भी शामिल था। महागठबंधन धना सेठ को टिकट नहीं देता है बल्कि बहुजन और भाजपा के लोग पैसे पर टिकट बेचते हैं और धना सेठ को टिकट देते हैं। हमारे कैमूर में दो विधायक भाग ग़ए मोहनिया और भभुआ पैसे पर वह लोग बिक गए ।
मैं यहां के मंत्री को चुनौती देता हूं कि जो मूसा खांड और लतीफ शाह में हिस्सेदारी पानी की है उससे तुम पानी क्यों नहीं लेता। बिहार में केंद्र में लखनऊ में भी भाजपा की सरकार है तो मुसाखांड का पानी लाकर दे देते तो चांद और चैनपुर के किसान खुशहाल हो जाते। लेकिन तुम्हारी हैसियत पानी लाने की नहीं है तुम्हारी हैसियत नीतीश कुमार के द्वारा जो घूसखोरी का जो जाल बिछाया गया है उसके दलाली का कार्य कर सकते हैं आपके विकास का काम नहीं कर सकते।