Bihar Crime News: प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवक को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar Crime News: कैमूर के रामगढ़ में प्रेम प्रसंग के कारण बदमाशों ने 23 वर्षीय राकेश यादव को गोली मारी। दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद। घायल को वाराणसी रेफर किया गया..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Aug 2025 08:13:39 AM IST

Bihar Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव में शुक्रवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते बदमाशों ने 23 वर्षीय राकेश यादव को गोली मार दी। गोली राकेश के हाथ में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अन्य भाग निकले। घायल राकेश को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में चार लोगों के घटना में शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश कार चालक है और बाइक से बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर हमला किया। घायल की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है और वे इलाज के लिए वाराणसी गए हैं। पुलिस कानूनी कार्रवाई और जांच में जुटी है।


रिपोर्टर: रंजन त्रिगुण