ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस Chhath Puja: आज है अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पटना से लेकर पूरे बिहार के घाट छठ महापर्व के लिए तैयार Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल

ATM में कार्ड बदलकर 42 हजार की निकासी, पीड़िता की शिकायत पर बोले पुलिस पदाधिकारी..इस पर कल एक्शन लिया जाएगा

कैमूर जिले के मोहनियां में यूनियन बैंक के एटीएम में धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। फ्रॉड ने रानी देवी के खाते से 42,000 रुपये निकाल लिये। अब पीड़िता थाने का चक्कर लगा रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 07:43:46 PM IST

Bihar

ऐसे फ्रॉड से सावधान - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

 KAIMUR: यदि आप भी एटीएम से पैसे निकालते हैं तो हो जाइए सावधान..क्योंकि कैमूर के मोहनियां में एक महिला के साथ धोखाधड़ी की गयी है। यूनियन बैंक के एटीएम में महिला पैसे निकालने के लिए गई थी। मोहनियां थाना क्षेत्र के टेकारी कला की रहने वाली रानी देवी जब एटीएम से पैसे निकाल रही थी तभी पीछे से एक व्यक्ति एटीएम में घुसकर महिला की मदद करने के बहाने कार्ड बदल लिया। महिला के लाख प्रयास करने के बाद भी उस कार्ड से पैसे की निकासी नहीं हो पायी। 


अंत में थक कर महिला अपने घर के लिए रवाना हुई। वह जैसे ही घर पहुंची पैसे निकासी का मैसेज मोबाइल पर आ गया। महिला के खाता से 42000 रुपये फ्रॉड ने निकाल लिया। जिसके बाद आनन-फानन में महिला अपने नजदीकी बैंक पानापुर में पहुंची और खाते को ब्लॉक कराया। फिर इस बात की शिकायत लेकर मोहनियां थाने पहुंची। महिला का आरोप है कि शिकायत के बावजूद मोहनिया पुलिस ने उसे साइबर थाना भभुआ भेज दिया। जब वह साइबर थाने पहुंची तब फिर वहां से उसे मोहनिया थाना जाने को कहा गया। 


वो मोहनियां थाने से साइबर थाना और साइबर थाना से मोहनियां थाने का चक्कर लगाती रही। तब तक काफी विलंब हो चुका था। पुलिस पदाधिकारी का कहना था कि इस पर कल एक्शन लिया जाएगा। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि फर्जीवाड़ा आज हुआ लेकिन पुलिस कल एक्शन लेने की बात कर रही है। यदि त्वरित कार्रवाई की जाती तो शायद फ्रॉड का पता चल पाता। इलाके में लगे सीसीटीवी को तुरंत खंगाला जाता तो शायद शातिर का चेहरा सामने आ जाता। अब पीड़िता बैंक के अधिकारियों से लेकर पुलिस पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगा रही है। 


पीड़िता रानी देवी का कहना है कि मेरे साथ एटीएम में फ्रॉड हुआ है। यूनियन बैंक के एटीएम में हम पैसा निकासी करने के लिए गए हुए थे। यूनियन बैंक एटीएम में जैसे हमने अपना एटीएम एक व्यक्ति पीछे से आया बटन एटीएम का दबाने लगा। मुझे बोला कि अंग्रेजी में करिए। मैंने कहा कि मुझे निकासी करने आता है आप जाइए। फिर बोला कि इधर ही रुके हैं आप निकाल लीजिए। वह मेरे पीछे खड़ा था। एक बार जब एटीएम में कार्ड डाले तो पैसा नहीं दिया फिर दोबारा डालें तो मशीन से छेड़छाड़ करने में वह मेरा एटीएम कार्ड ही बदल दिया। 


जिसके बाद हम कार्ड लेकर घर चले गए। जैसे ही घर पहुंचे मोबाइल में पैसा कटने का मैसेज आने लगा। फिर हम पानापुर में स्थित अपने बैंक में गये। हमने अपना अकाउंट को सीज कराया। फिर उसके बाद मोहनिया थाना पहुंचे। तो बोला गया कि भभुआ साइबर थाना जाइए फिर हम मोहनिया से साइबर थाना भभुआ पहुंचे तो यहां बोला गया कि आप मोहनिया थाना में जाइए  फिर मोहनिया थाना में पहुंचकर हमने आवेदन दिया तो आवेदन ले लिया गया। लेकिन कहा गया कि अब आप घर जाइए हम इस पर कल एक्शन लेंगे। पीड़िता ने बताया कि कुल 42000 की निकासी एटीएम से कर ली गई है। पीड़िता पुलिस और बैंक अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रही है।