जमुई में बड़ा हादसा: नये साल का जश्न मनाकर लौट रहे 4 युवकों की दर्दनाक मौत, DJ ट्रॉली लेकर गये थे पिकनिक मनाने

बिहार के जमुई जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। डीजे ट्रॉली लेकर नये साल का जश्न मनाने गये चार युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। ट्रॉली के पलटने से कई लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 02 Jan 2025 08:12:53 PM IST

ACCIDENT

DJ ट्रॉली पलटने से 4 की मौत - फ़ोटो reporter

JAMUI: जमुई से बड़ी खबर आ रही है। नये साल में पिकनिक मनाकर घर लौट रहे एक डीजे ट्रॉली पिकअप वैन के पलटने से 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वही कई लोग घायल हो गए। हादसा झाझा-नारगंजो मुख्य मार्ग पर चिरैया पुल के पास शाम के समय हुआ। बताया जाता है कि डीजे की ट्रॉली पर करीब 20 युवक सवार थे। 


करीब 20 युवाओं की टोली सुबह 10 बजे डीजे पिकअप वाहन में सवार होकर नारगंजो जंगल में सतीघाट से लगभग 5 किलोमीटर दूर पिकनिक मनाने के लिए गये थे। शाम करीब 5 बजे वापसी के दौरान चिरैया पुल के पास गड्ढे में डीजे बंधा पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके बाद वाहन सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया।


मृतक की पहचान मोहम्मद कुर्बान का पुत्र मो. चांद (20 वर्ष), मो. किताबुल (30 वर्ष), शहजाद का पुत्र मो. तबरेज (12 वर्ष) जबकि अरमान अंसारी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद शाहिद सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है। 


घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस (एसएचओ संजय कुमार और उनकी टीम) घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जाँच शुरू की। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद परिजन घायलों और मृतकों को घटनास्थल से उठाकर अपने-अपने घर ले गए थे, और फिर बारी-बारी से उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। बताया जाता है कि गड्ढे में पहिया चले जाने के बाद पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी और 4 लोगों की जान चली गयी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।