ब्रेकिंग न्यूज़

भांजे के तिलक के दिन मामा की मौत: पिकअप और बाइक की टक्कर में दो भाईयों की दर्दनाक मौत, तीसरे भाई की हालत गंभीर पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाना पर गया महंगा, वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा झूठी कॉल कर पुलिस को घुमाया, नशेड़ी युवक के खिलाफ केस दर्ज Bihar crime news: प्रेमी के लिए पति की बलि! बांका में दिल दहलाने वाला हत्याकांड...मास्टरमाइंड निकली पत्नी Bihar crime News: शिवहर में पिता की हत्या का खुलासा...पुश्तैनी संपत्ति को लेकर बेटे ने रची साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या! BIHAR: 402 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, देखियें पूरी लिस्ट BHOJPUR: बड़हरा में सेना और पुलिस की तैयारी करने वाले युवाओं की मदद के लिए सामने आए अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए जंपिंग गद्दा सौंपा Bihar Crime News: ससुराल आए दामाद की संदिग्ध हालत में मौत, साली के चक्कर में हत्या की आशंका Bihar crime news: बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी मुंगेर का पुअर हाउस बना मौत का घर, किसी भी वक्त ढह सकता है जर्जर भवन

Jamui News: ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते गुरु जी की बेटी से हो गया प्यार, चाय बेचने वाले छात्र ने मास्टर साहब की बिटिया से कर लिया अंतरजातीय विवाह

17 मार्च 2025 को हुई शादी के बाद नवविवाहित जोड़े घरवालों की डर से फरार चल रहे हैं। शादी के बाद 22 दिनों से छिपकर रह रहे हैं। दोनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब वो पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।

BIHAR POLICE

08-Apr-2025 07:04 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार के जमुई जिले में एक अनोखे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां चाय बेचने वाले राजीव ने 9 साल तक गुरुजी से ट्यूशन पढ़ा लेकिन डिग्री नहीं मिली लेकिन यदि कुछ मिल पाया तो वो गुरु जी की बेटी का प्यार..प्यार इतना परमान चढ़ा कि उसने गुरुजी की बेटी से ही अंतरजातीय विवाह  कर ली। 17 मार्च 2025 को हुई शादी के बाद दोनों प्रेमी-युगल घरवालों की डर से फरार चल रहे हैं। 


मंगलवार को जमुई समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी-युगल ने पुलिस कप्तान मदन कुमार आनंद से सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमिका का नाम गुड़िया कुमारी है जो अलीगंज प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। लड़की का कहना है कि उसकी उम्र 21 साल है वो बालिग है और बीए पार्ट टू की छात्रा है। उसके पिता का नाम जितेन्द्र कुमार पाण्डेय हैं जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं और यजमान के घर पूजा-पाठ भी कराते हैं। वो घर में ही ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं। उसका कहना है कि वह और उसका प्रेमी राजीव कुमार राम जो अलीगंज प्रखंड के बाजार का रहने वाला है। वह बाजार में ही चाय की दुकान चलाता है।


 2017 से एक-दूसरे से दोनों प्यार करते थे। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत तब हुई जब राजीव ट्यूशन पढ़ने के लिए गुड़िया के घर आया करता था। गुरुजी के घर ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते ही गुरुजी की बेटी से प्यार हो गया। जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो वो इसका विरोध करने लगे। लड़की ने बताया कि उसे मारा पीटा जा रहा है। भूखे प्यासे रखा जाता था। 17 मार्च को दोनों ने देवघर मंदिर में शादी कर ली। जिसके बाद से ही गुड़िया के परिवार वालों ने उसे और उसके पति राजीव कुमार को जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।


 डर के कारण यह प्रेमी जोड़े पिछले 22 दिनों से लुक-छिप कर रह रहा है। दोनों काफी डरे हुए हैं और पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. प्रेमिका गुड़िया ने एसपी से कहा कि उसके भाई ने उसे घर में कैद कर रखा था और उसकी पिटाई किया करता था। इस बात से तंग आकर उसने अपने प्रेमी से मंदिर जाकर शादी कर ली। अब उसे परिवार से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। 


राजीव का कहना है कि "हम दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से सात साल से प्यार करते हैं। शादी के बाद हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर लछुआड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। थाने के स्टाफ ने मेरे पिता अनिल राम को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी, जिसे देने के बाद उन्हें छोड़ा गया।" दोनों ने एसपी से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही एसपी मदन कुमार आनंद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।