ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar News: वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों का अनोखा विरोध, नगर पंचायत कार्यालय में फेंका कचरा और मरा हुआ कुत्ता

जमुई में सफाई कर्मियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है। जिससे वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों ने नगर पंचायत पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि होली आने वाला है लेकिन वेतन अभी तक नहीं आया है। हम लोग कर्ज के बोझ से दब चुके हैं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Feb 2025 08:27:40 PM IST

BIHAR

कर्मचारियों का अनोखा विरोध - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: जमुई जिले के सिकंदरा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर अनोखे तरीके से विरोध जताया। नाराज सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय में मरा हुआ कुत्ता फेंक दिया और चारों तरफ कचरा फैला दिया। इस विरोध प्रदर्शन से सिकंदरा शहर की सड़कों पर गंदगी फैल गई, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो गए।


स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

सफाई कर्मियों के इस रवैये से सिकंदरा के लोगों में खासा आक्रोश है। स्थानीय निवासी मो.कलाम, बुधन रविदास, डॉ.राजेश कुमार, मोहम्मद नसीम, दीपक केसरी, बीकू कुमार, कुणाल कुमार और राजीव नायक ने विरोध के इस तरीके को गलत बताया। उन्होंने कहा कि अगर सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करना चाहते हैं, तो उन्हें नगर पंचायत कार्यालय में विरोध करना चाहिए था, न कि पूरे शहर में कचरा फैलाकर गंदगी और दुर्गंध फैलानी चाहिए थी।


स्वास्थ्य संकट की आशंका, कार्रवाई की मांग

लोगों का कहना है कि शहर में गंदगी फैलाने से संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। स्थानीय लोगों ने इस हरकत पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।


सफाई कर्मियों का पक्ष

वहीं, सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने नगर पंचायत पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसी कारण उन्हें मजबूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ा।


प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद

अब देखना यह होगा कि नगर पंचायत प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक निकालता है। सफाई कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।

(रिपोर्ट: धीरज कुमार सिंह, जमुई)