ब्रेकिंग न्यूज़

मौसम विभाग का रेड अलर्ट: पटना सहित इन जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना आशिक की बाहों में बीवी को देख आगबबूला हो गया पति, अपने दांतों से ही काट डाला प्रेमी का प्राइवेट पार्ट मधेपुरा में सेक्स रैकेट का खुलासा, किराये के मकान में चल रहा था देह व्यापार का धंधा शराबबंदी वाले बिहार में खूब कमा रहे अधिकारी, नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..40 हजार करोड़ का यह बन गया काला कारोबार Bihar News: PM मोदी के दौरे से पहले मधुबनी पुलिस की सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ युवकों की तस्वीर वायरल! 9 मई को होने वाली थी शादी, बेताबी ऐसी कि एक महीना भी नहीं कर सके इंतजार Bihar News: चोरी की बाइकें लौटेंगी असली मालिकों को, थानों में बनेगा डिजिटल रिकॉर्ड करियर प्लानर एलायंस क्लब की ऐतिहासिक सफलता, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 936 स्टूडेंट चयनित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में कर दी बड़ी घोषणा, कहा..8 महीने के भीतर बिहार के 14 लाख गरीबों को मिलेगा मकान Curry Leaves Benefits : डायबिटीज से लेकर वजन घटाने तक, यह एक हरा पत्ता है हर समस्या का रामबाण इलाज।

9 मई को होने वाली थी शादी, बेताबी ऐसी कि एक महीना भी नहीं कर सके इंतजार

अचानक अजीत ने अंजली से मंदिर में शादी करके सबको हैरत में डाल दिया। परिवारवालों की रजामंदी से 9 मई को शादी तय की थी लेकिन प्यार में डूबे इस जोड़े ने चार हफ्ते पहले ही शादी कर ली। दोनों की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

BIHAR

12-Apr-2025 08:18 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: 9 मई को शादी थी लेकिन लड़का-लड़की एक महीना इंतजार नहीं करना चाहते थे। दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली। दोनों के इस कदम से परिवारवाले भी हैरान रह गये। इलाके में इस शादी की चर्चा होने लगी है। क्योंकि दोनों के घरवाले शादी की पूरी तैयार कर चुके थे। हलवाई, झाड़ फाटक, बैंड, डीजे सब कुछ बुक हो चुका था। सभी को एडवांस भी दिया जा चुका था।  


जमुई प्रखंड के अम्बा गांव में गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे उस वक़्त लोग हैरान रह गए जब अजीत कुमार अचानक अंजली कुमारी के साथ मंदिर में शादी रचाकर घर पहुंच गया, जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। लोगों के बीच तरह- तरह की चर्चाएं भी होने लगी। लोग इस बात से ज्यादा हैरान थे कि जिस लड़की से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। आने वाले 9  मई को  अजीत की शादी होने वाली थी और अजीत ने उसी लड़की को शादी से एक माह पहले ही लेकर घर पहुंच गया।


नतीजतन परिवार वालों के अरमानों पर पानी फिर गया। अजीत और अंजली दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारी में जुटे थे। लेकिन अब ढोल, बाजा और बारात व शादी के सारे रश्म को कैंसिल करना पड़ा। अब अजीत और अंजली के इस कारनामे को पागलपन कहें या नादानी, एक माह का इंतजार दोनों को रास नहीं आई और भाग कर शादी रचा ली। यह शादी आप जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है लोक तरह की चर्चाएं भी करने लगे हैं। लोग अब तो विवाह फिल्म में जिस तरह गाने को फिल्माया गया है उसके तर्ज पर ही अजीत और अंजलि ने कारनामे को अंजाम दिया है..अजीत और अंजली ने 4 हफ्ते पहले ही शादी कर ली। 


दरअसल अम्बा गांव निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अजीत कुमार की शादी ख़ैरा प्रखंड के सगदाहा गांव निवासी प्रकाश रावत की पुत्री अंजली कुमारी से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। नौ मई को दोनो की शादी होने वाली थी। तिलक की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस दौरान जब शादी तय हो गई तो अजीत और अंजली की फोन पर बातें भी होने लगी। बातों- बातों में दोनों की चाहत एक दूसरे के लिए बढ़ती चली गई। नतीजतन दूसरी बर्दाश्त नहीं हुई और अजीत गाड़ी लेकर अंजली के घर पहुंच गया।


 फिर दोनों नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली। हालांकि गुरुवार की देर रात लड़की के परिवार वाले भी अजीत के घर पहुंच गए और अंजली को लेकर जाने की जिद्द करने लगे। लेकिन अंजली जाने के लिए तैयार नहीं हुई उंसके बाद शुक्रवार की शाम पतनेश्वर धाम मंदिर में दोनों परिवार वालों के सहयोग से हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई। अब दोनों ही परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं सारे गिले शिकवे को भुला दिए हैं।