Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में पोस्टर वॉर, BJP ने लालू-तेजस्वी और राहुल को बताया बाबर का वंशज Tigmanshu Dhulia: “मुझे चापलूसी नहीं आती..”, बड़े एक्टर्स के साथ क्यों काम नहीं करते तिग्मांशु धूलिया, पसंद से लेकर नापसंद तक, किया हर बात का खुलासा कांव-कांव नहीं...ये कौआ इंसानों की भाषा बोलता है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, काल्या को देखने पहुंच रहे लोग Online Traffic Challan: ऑनलाइन ट्रैफिक चालान चेक करना चाहते हैं, तो इस आसान तरीके को अपनाएं Bihar Crime News: “अपना ही खून निकला जान का दुश्मन”, छोटे भाई ने बेरहमी से बड़े भाई को उतारा मौत के घाट Bihar Crime News: मरीन ड्राइव के निकट युवक को दिनदहाड़े सिर में मारी गोली, प्रदेश में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी Temple property in Bihar : बिहार के मठ-मंदिरों के पास करीब 29,000 एकड़ जमीन! जानें, किस जिले में सबसे ज्यादा ? दूसरे की खेत में फसल काटने को लेकर बवाल, विरोध करने पर मारी गोली, किसानों की सुरक्षा को लेकर खेत में पुलिस बल की तैनाती Healthy skin : 50 की उम्र में भी 30 का निखार? बढ़ाएँ कोलेजन, रहें जवां और दमकदार! High Speed Train Trial: बिहार में हाई स्पीड ट्रेन का हुआ ट्रायल, 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी रेलगाड़ी
03-Apr-2025 09:35 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई में अंतरजातीय प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। जिस माता-पिता ने बड़े से कष्ट से अपने बच्चों की परवरिश की आज वही उनके खिलाफ हो गये। कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है, जब किसी को यह रोग लग जाता है तो उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई देता है। ऐसा ही प्यार जमुई के प्रेमी युगल को हो गया जिसके बाद दोनों ने घरवालों की रजामंदी के बगैर अपनी मर्जी से मंदिर जाकर शादी रचा ली।
शादी करने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अपलोड करने का मकसद यह है कि उनके घर वालों तक यह मैसेज जाए की दोनों ने घर से भागकर अपनी मर्जी से शादी कर ली है। बताया जाता है कि चार साल से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। जब इस बात का पता दोनों के परिजनों को हुई तो दोनों इस रिश्तें को सही नहीं मान रहे थे। दोनों की शादी के खिलाफ थे। लेकिन कहते हैं कि प्यार किया तो डरना क्या? इन दोनों ने भी बेखौफ होकर मंदिर में अंतरजातीय शादी रचा ली।
मामला जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर गांव का है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर दोनों के परिजन हैरान हैं। प्रेमी-युगल की शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि जमुई के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव निवासी मंटू शाह के पुत्र 21 वर्षीय विपिन कुमार के रूप में होती है जबकि उसकी प्रेमिका भी जमुई के हरनारायणपुर चौरा गांव की रहने वाली है।
अशोक यादव की 19 वर्षीय पुत्री सहनसा कुमारी के रूप में हुई है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन अलग जाति होने की वजह से उनके परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसी बात से परेशान होकर दोनों ने घर से भागने का फैसला लिया और मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी का वीडियो सामने आने के बाद दोनों के परिजन भी हैरान हैं। पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है।