ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Bihar Crime: मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर को मुंह में पिस्टल घुसाकर मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

जमुई में प्राथमिक उपचार के बाद वहां के डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया था। जिसके बाद परिजनों ने पटना के रूबन नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। गोली सेल्स मैनेजर के जबड़े में फंसा हुआ है। जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है।

BIHAR POLICE

29-Mar-2025 04:05 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई में डीलरशिप को लेकर हुए विवाद के बाद डीलर ने मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर को गोली मार दी। गंभीर हालत में सेल्स मैनेजर को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


घटना टाउन थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब के पास की है जहां डीलरशिप के विवाद के बाद नाराज डीलर ने एक मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर के मुंह में पिस्टल घुसाकर गोली मार दी। जिससे वो बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद आनन-फानन में उसे निजी क्लनिक ले जाया गया। हालत  गंभीर होता देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जहां रूबन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 


घायल सेल्स मैनेजर की पहचान सुपौल जिले के वीरपुर निवासी गौतम प्रसाद का 48 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राकेश एक मोबाइल कंपनी में टीएसएम टेरिटोरी सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जो अपने कंपनी के काम से जमुई के सुरज टाइम सेंटर मोबाइल दुकान पर आया हुआ था। जहां डीलरशिप को लेकर डीलर पंकज कुमार के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी। 


मामला इतना बढ़ गया कि डीलर ने सेल्स मैनेजर को गोली मार दी। पंकज ने राकेश के मुंह में पिस्टल घुसा दिया और गोली चला दी। गोली राकेश के जबड़े में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद खुद पंकज और उसके सहयोगियों ने राकेश को इलाज के लिए पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां सेल्स मैनेजर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। राकेश को तुरंत जमुई से पटना ले जाकर भर्ती कराया गया। 


घायल सेल्स मैनेजर राकेश ने बयान पर पटना के पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। पंकज सहित दो लोगों को नामजद बनाया गया। जबकि तीन अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी। राकेश का इलाज पटना के रूबन हॉस्पिटल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल कंपनी के डीलर पंकज कुमार ने सेल्स मैनेजर राकेश के मुंह में पिस्टल घुसाकर गोली मार दी गई है। गोली सेल्स मैनेजर के जबड़े में फंसा हुआ है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। साथ ही जिस पिस्टल से घटना को अंजाम दिया गया है, उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।