Bihar Rojgar Mela: इस जिले में 17 मई से 13 जून तक रोजगार मेला, 200 युवाओं की सीधी भर्ती, मत चूकें मौका Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा प्रभारी अंचल निरीक्षक, 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार Bihar Bhumi: अब अमीन और पंचायत सचिवों को राजस्व कार्यों की जिम्मेदारी, निर्देश जारी Bihar Crime News: भीषण गोलीबारी में 3 की मौत, कई गंभीर हालत में इलाजरत Bihar Sucide News: मंदिर में साथ की एक आखिरी पूजा, फिर गंगा में प्रेमी-प्रेमिका ने ली जलसमाधि, मौत बना रहस्य Bihar Teacher News: टीचर ट्रांसफर को लेकर आया बड़ा अपडेट, असंतुष्ट शिक्षक DEO को दे सकेंगे आवेदन; जानिए... Patna Junction: हमेशा के लिए बदल जाएगा पटना जंक्शन, इन इमारतों को तोड़ बनेंगे नए भवन, यात्रियों को कई मामलों में राहत Bihar Teacher Recruitment: राज्य में 90 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, फिर भी रह जाएंगे इतने पद खाली, पेपर भी होगा पहले से कठिन Bihar Rain Alert: राज्य के इन जिलों में जमकर होगी बारिश, आंधी-तूफ़ान को लेकर भी IMD का अलर्ट Bihar Crime News: बिहार में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 29 Mar 2025 04:05:37 PM IST
हत्या की कोशिश - फ़ोटो GOOGLE
JAMUI: जमुई में डीलरशिप को लेकर हुए विवाद के बाद डीलर ने मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर को गोली मार दी। गंभीर हालत में सेल्स मैनेजर को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना टाउन थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब के पास की है जहां डीलरशिप के विवाद के बाद नाराज डीलर ने एक मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर के मुंह में पिस्टल घुसाकर गोली मार दी। जिससे वो बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद आनन-फानन में उसे निजी क्लनिक ले जाया गया। हालत गंभीर होता देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जहां रूबन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
घायल सेल्स मैनेजर की पहचान सुपौल जिले के वीरपुर निवासी गौतम प्रसाद का 48 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राकेश एक मोबाइल कंपनी में टीएसएम टेरिटोरी सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जो अपने कंपनी के काम से जमुई के सुरज टाइम सेंटर मोबाइल दुकान पर आया हुआ था। जहां डीलरशिप को लेकर डीलर पंकज कुमार के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
मामला इतना बढ़ गया कि डीलर ने सेल्स मैनेजर को गोली मार दी। पंकज ने राकेश के मुंह में पिस्टल घुसा दिया और गोली चला दी। गोली राकेश के जबड़े में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद खुद पंकज और उसके सहयोगियों ने राकेश को इलाज के लिए पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां सेल्स मैनेजर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। राकेश को तुरंत जमुई से पटना ले जाकर भर्ती कराया गया।
घायल सेल्स मैनेजर राकेश ने बयान पर पटना के पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। पंकज सहित दो लोगों को नामजद बनाया गया। जबकि तीन अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी। राकेश का इलाज पटना के रूबन हॉस्पिटल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल कंपनी के डीलर पंकज कुमार ने सेल्स मैनेजर राकेश के मुंह में पिस्टल घुसाकर गोली मार दी गई है। गोली सेल्स मैनेजर के जबड़े में फंसा हुआ है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। साथ ही जिस पिस्टल से घटना को अंजाम दिया गया है, उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।