1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Jan 2025 12:19:53 PM IST
सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत - फ़ोटो GOOGLE
Road Accident in bihar : बिहार के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
बिहार के जमुई में बेलगाम ट्रक ने एक बाइक को कुचल दिया जिसपर सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गयी है। यह घटना चकाई प्रखंड के बेसकीटांड़-कियाजोरी मुख्य मार्ग में असहना गांव के समीप की है। अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार बहन की मौके पर मौत हो गई।
इस घटना में बाइक सवार युवक ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। किशोरी 13 वर्षीय रिशु (पिता देवी दास)पिपराधार व युवक 22 वर्षीय अभिषेक (पिता शंकर दास) चौफला गांव के निवासी थे। रिशु बराबर अपने नाना के घर चौफला में रहती थी और वहीं पढ़ाई करती थी। अभिषेक कुमार ममेरी बहन को उसके घर कियाजोरी पंचायत के पिपरापघार छोड़ने जा रहा था।
बेसकीटांड़ कियाजोरी मार्ग में असहना गांव के समीम ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक व किशोरी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे किशोरी की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना चंद्रमंडीह पुलिस को दी गई। तब चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
इधर, मुआवजा की मांग को लेकर किशोरी के शव को लेकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने के बाद परिजन ने सड़क से शव को हटाया। चंद्रमंडीह के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौके पर मौत हो गई। युवक ने देवघर में दम तोड़ दिया। ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया गया है।