ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

Bihar News: बिहार में रिश्तों की मर्यादा तार-तार, सास और दामाद के अवैध संबंध के आरोप पर मचा बवाल; मारपीट में 5 लोग घायल

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, और एक महिला ने अपने ही पति और मां के बीच अवैध संबंध होने का खुलासा किया है.

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Fri, 27 Jun 2025 09:36:14 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, और एक महिला ने अपने ही पति और मां के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर गांव की है। इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घायलों में एक पक्ष से गुलफसा खातून, उनके पिता मो. यूसुफ और मो. साबिर शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से फरजाना खातून और मो. एजाज घायल हुए हैं। वहीं, घायल महिला गुलफसा खातून ने अस्पताल में दिए अपने बयान में कहा कि उसकी शादी करीब 5 साल पहले सोनो प्रखंड के बाबूडीह निवासी मो. चांद से हुई थी। शुरूआती कुछ वर्षों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन हाल के महीनों में उसे पता चला कि उसके पति और उसकी मां फिरोजा खातून के बीच अवैध संबंध हैं।


गुलफसा ने बताया, मुझे जब यह पता चला तो मैं मानसिक रूप से टूट गई। जब इसका विरोध किया तो मेरे पति ने मेरी बात मानने के बजाय उल्टा मुझे ही पीटना शुरू कर दिया। मेरी मां भी उसे ही सपोर्ट करती है। वहीं, गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले, जिससे पांच लोग घायल हो गए। आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा दो पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद के कारण मारपीट हुई है। मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें रिश्तों की मर्यादा को पार कर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। स्थानीय लोग भी घटना को लेकर स्तब्ध हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।