Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति Famous Sweets in Patna: पटना की यह दुकान चंद्रकला के लिए फेमस, इसे खाने दूर-दूर से आते हैं लोग Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस 15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, मोदी सरकार को 33 दिनों का अल्टीमेटम विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन गोपालगंज के लाल क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत, बच्चों से बोले..पढ़ाई के साथ-साथ खेलें और आगे बढ़ें
11-Feb-2025 09:53 PM
Bihar News: जमुई में शादीशुदा महिला को ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से प्यार हो गया। दोनों घर से फरार हो गये। 8 दिन बाद मंदिर पहुंचकर दोनों ने शादी कर ली। प्रेमी ग्रुप लोन का पैसा लेने महिला के घर जाता था। इसी बीच शादीशुदा महिला के साथ प्यार हो गया। 5 महीने से दोनों लुक-छिप कर मिल रहे थे।
जमुई के नगर परिषद क्षेत्र के त्रिपुरारी सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में 4 फरवरी से फरार चल रहे एक विवाहित महिला ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे अपने प्रेमी से मंदिर में शादी रचा ली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। महिला की पहचान कर्माटांड़ निवासी इंद्रा कुमारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि इंद्रा की शादी 2022 में हो चुकी थी। लेकिन उसके पति शराबी था और उसके साथ मारपीट करता था जिस कारण एक फाइनेंस कर्मी जो सिकंदरा प्रखंड के जाजल का रहने वाला बताया जाता है। वह पवन यादव उसके घर लोन का रुपए लेने के लिए आता था जिससे इंद्रा को प्यार हो गया और दोनों बीते 5 माह से एक दूसरे से छिप छिपकर प्यार करने लगे थे।
वहीं 4 फरवरी को वह अपने पहले पति को छोड़कर अपने प्रेमी पवन यादव के साथ फरार हो गई थी। जो त्रिपुरारी सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर दोनों एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने की कसमें खाई है। वही प्रेमी पवन यादव ने बताया कि वह एक फाइनेंस बैंक में काम करता था और इंद्रा लोन ली थी जिसकी तहसीलदारी के लिए वह हमेशा जाता था।
वही आने जाने के क्रम में इंद्रा से उसको प्यार हो गया। फिलहाल वह 5 माह से उससे प्यार कर रहा था जिससे भाग कर शादी रचा लिया। वही इंद्रा ने अपने पूर्व के पति और अपने परिजन बिंदु शर्मा ,अमरदीप शर्मा सहित अन्य से जान का खतरा बताया है। वही मंदिर में शादी रचाने के बाद प्रेमी जोड़ा जमुई कोर्ट पहुंचा जहां कानून के हिसाब से शादी रचाने की बात कही है। इधर टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।