ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के बड़े प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को मिल रहा फ्री एडमिशन, जान लीजिए.. आवेदन की लास्ट डेट Bollywood News: सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला शख्स धराया, जांच के बाद सामने आई हैरान करने वाली बातें IPL 2025: चोट के चलते बाहर हुआ पंजाब किंग्स का यह दिग्गज खिलाड़ी, बढ़ी प्रीति जिंटा की मुश्किलें 113th Anniversary of Titanic Ship: आज ही के दिन 113 साल पहले डूब गया था टाइटैनिक, कैसे डूबा कभी न डूबने वाला जहाज? जानिए.. हादसे की पूरी कहानी Bihar Police: वर्दी में पुलिस कर्मियों ने बनाई फ़िल्मी रील तो थानेदार ने किया बचाव, दवाब बढ़ने के बाद अब होगी कार्रवाई Bihar News: सड़क दुर्घटना में JDU नेता सहित 2 की मौत, कई घायल Bihar News: कंडोम बांटने में टॉप पर बिहार का यह जिला मगर परिवार नियोजन में फिसड्डी, नसबंदी मामले में इस जिले ने मारी बाजी Patna News: चेन्नई और कोलकाता से बेहतर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे BIHAR CRIME : दादा-परदादा की जमीन के लिए बेटे ने करवा दी पिता की हत्या,इस तरह से सच आया सामने MS Dhoni: 43 की उम्र में माही ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विश्व में अब तक कोई न कर पाया था यह कारनामा

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान: जमुई रेलवे स्टेशन पर पिछले 4 दिनों से लहरा रहा फटा हुआ तिरंगा, कुंभकरण की नींद सो रहे जिम्मेदार

जमुई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज इसलिए लगाया गया कि लोग इसे देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें लज्जित होना पड़ रहा है। पिछले 4 दिन से तिरंगे का अपमान हो रहा है।

BIHAR

13-Apr-2025 10:55 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर हमारी शान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। यहां पिछले 4 दिन से फटा हुआ तिरंगा लहरा रहा है। लेकिन इस ओर रेलवे के किसी भी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ। जमुई स्टेशन मास्टर से लेकर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट तक किसी ने झंडे की देखरेख का जिम्मा नहीं लिया। जिसके कारण फटा हुआ तिरंगा स्टेशन परिसर में लहरा रहा है। 


जमुई स्टेशन परिसर पर 100 फीट की ऊंचाई पर लहरा रहा 30 फिट का तिरंगा झंडा पिछले दिनों आई तेज आंधी बारिश के दौरान फट गया। अब तक इस ओर रेलवे प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। जबकि तिंरगा के फट जाने पर उसे सम्‍मानपूर्वक उतार देना चाहिए और उस जगह पर नया तिरंगा झंडा लगा देना चाहिए। तिरंगा बीते गुरुवार को आई तेज बारिश और आंधी में फट गया था। हैरानी की बात यह है कि पिछले चार दिन से रेलवे के किसी भी अधिकारी की इस फटे तिरंगे की ओर नजर नहीं गई।


यह लापरवाही दर्शाता है कि रेल प्रशासन कितना सतर्क है। जबकि स्टेशन पर जीआरपी थाना और आरपीएफ के जवान भी तैनात रहते हैं। लेकिन उन सबों के आंखों में शायद काली पट्टी बंधी हो। जो अब तक तिरंगा झंडा के फट जाने की सूचना संबंधित विभाग को नहीं दिया। बता दें कि रेलवे स्टेशन की शान बढ़ाने के लिए साल 2019 में झंडा लगाया गया था। जो दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। विशालकाय तिरंगे को लहराता देख लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं।


जमुई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज इसलिए लगाया गया कि लोग इसे देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें लज्जित होना पड़ रहा है। पिछले 4 दिन से तिरंगे का अपमान हो रहा है। लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोग इस फटे हुए तिरंगे को देखकर बेहद दुखी हैं। स्थानीय लोग प्रमुख रुबेन कुमार सिंह,मुखिया अनिता देवी,पुर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह उर्फ नुनु सिंह,अर्चना सिंह,अशोक राव,सुबोध सिंह,हेमंत सिंह,सुकेश सिंह राठौर,समाजसेवी ललन सिंह,नेपाली सिंह,बबन गुप्ता,ललन गुप्ता,बब्लू सिंह,चंदन गुप्ता,रामदेव राव,अमित सिंह,नवल पासवान,देवेंद्र सिंह,सुनील सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए रेल प्रशासन से जल्द फटे झंडे की जगह नया झंडा लगवाने की मांग की। इस मामले को लेकर जमुई स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने कहा गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश से तिरंगा झंडा फट गया है। संबंधित विभाग को सूचना दी गई है। जल्द ही नया झंडा लगाया जाएगा।


जमुई से धीरज कुमार सिंह