ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT की आई रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार

Pragati Yatra : CM के दौरे की तैयारी में जुटे दो अफसरों में झड़प की चर्चा, इस वजह से छिड़ा विवाद

Pragati Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की तैयारी में जुटे दो अफसर आपस में उलझ गए और दोनों में झड़प हो गयी और जानिए थाना पहुंचे इस मामले को...

Pragati Yatra

03-Feb-2025 09:22 AM

Pragati Yatra : सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जमुई आने वाले हैं। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में पूरा प्रशासनिक महकमा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटा है। इसको लेकर तय स्थलों पर अफसरों की गाड़ियां दौड़ रही हैं। अब खबर यह है कि सीएम की यात्रा में लगे दो अधिकारियों के बीच विवाद छिड़ गया और विवाद ने झड़प का रूप भी ले लिया। इसके बाद अब यह मामला थाने तक पहुंच चुका है और दोनों ने आवेदन दिए हैं। 


दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा पर जमुई आने वाले हैं। उनके आगमन की तैयारी में कई अधिकारी जुटे हुए थे। इस बीच गरही डैम पर एक मामले ने विवाद का रूप ले लिया। ऐसे में दो अधिकारी आपस में बुरी तरह उलझ गए। सीएम के आने से पहले तमाम विकास कार्यों को पूरा करने के लिए काम तेजी से किया जा रहा था। जहां निर्माण कार्य हो रहा है वहां एक मधुमक्खी का छत्ता है। करीब तीन से चार दिन पहले उस छत्ते को हटाने का आदेश अधिकारियों के द्वारा दिया गया था। लेकिन उस छत्ते को अबतक नहीं हटाया गया था।


ऐसे में कुछ अधिकारी सड़क निर्माण कार्य देखने के लिए गरही पहुंचे थे। जब सड़क निर्माण में जुटे अधिकारियों पर उन्होंने दबाव बनाया तो उसके जवाब में एक अधिकारी ने कहा दिया कि जब तीन दिन में मधुमक्खी का छत्ता नहीं हटा तो सड़क कैसे तीन दिन में बन सकता है। इस बात को लेकर दो अधिकारियों में विवाद छिड़ गया। इस बीच बात तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई और झड़प तक पहुंच गयी। बताया जा रहा है कि मामला थाने तक पहुंच गया है। इसे लेकर गरही थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। गरही के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने आवेदन दिये जाने की पुष्टि भी की है। लेकिन, यह मामला क्या है और आरोप क्या लगे हैं, इसपर कुछ भी उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। 


बता दें कि इस पूरे विवाद पर किसी अधिकारी ने कोई बयान भी नहीं दिया है। किसी भी अफसर के द्वारा इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है। बहरहाल, अधिकारियों के बीच झड़प का यह पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।