Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट
16-Mar-2025 08:48 AM
By Dhiraj Kumar Singh
Bihar News : शराबबंदी का दावा करने वाले बिहार में होली की रात एक बार फिर शराबियों ने कहर बरपाया। जमुई के सदर अस्पताल में शनिवार मध्यरात्रि 12:15 बजे शराब के नशे में चूर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इन शराबियों ने काउंटर का शीशा तोड़ा, सामानों को नुकसान पहुंचाया और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनीष कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की। पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, मरीज और कर्मचारी दहशत में आ गए।
बताया जा रहा है कि टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस झगड़े में घायल प्रदीप पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉ. मनीष ने उसे पटना रेफर किया और 102 एंबुलेंस को सूचित किया। लेकिन नशे में धुत युवकों ने दावा किया कि उन्होंने खुद 102 पर फोन किया था, जो सच नहीं था। एंबुलेंस आने के बाद भी ये लोग शांत नहीं हुए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
ख़बरों के मुताबिक शराबियों ने न सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि डॉक्टर और कर्मियों पर गालियां भी जमकर बरसाईं। डॉ. मनीष ने बताया, "मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बेवजह हंगामा किया।" इस दौरान मरीजों के बीच डर का माहौल बन गया। काफी देर तक अस्पताल में तनाव छाया रहा।
जिसके बाद डॉ. मनीष ने तुरंत डायल 112 और टाउन थाना पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, सारे शराबी युवक भाग चुके थे। सभी हरला गांव के रहने वाले हैं और उनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है। अस्पताल प्रबंधन ने FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डॉ. मनीष कुमार के अनुसार, "ये लोग नशे में थे और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और हमारे साथ बदतमीजी की गई। मैंने सिविल सर्जन को भी शिकायत की है। सभी आरोपियों की पहचान हो गई है।"