ब्रेकिंग न्यूज़

PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’

दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत

मेहंदी सेरेमनी में डांस परफॉर्मेंस के लिए बुलाई गईं बार डांसरों में एक को हर्ष फायरिंग के दौरान अचानक गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

BIHAR POLICE

DARBHANGA HARSH FIRING: बिहार में शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग का खतरनाक चलन अब जानलेवा होता जा रहा है। दरभंगा जिले में शनिवार की रात एक गांव में आयोजित शादी समारोह में मेहंदी सेरेमनी के दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक डांसर की मौके पर ही मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार मेहंदी सेरेमनी समारोह में मनोरंजन के लिए बार डांसरों को बुलाया गया था। डांस के दौरान ही कुछ लोग उत्साह में अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इसी बीच एक गोली सीधे एक महिला डांसर को जा लगी। गोली लगते ही वह स्टेज पर गिर पड़ी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे समारोह में अफरा-तफरी मच गई। खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


पुलिस की माने तो यह मामला स्पष्ट रूप से हर्ष फायरिंग का है। मृतक डांसर की पहचान की जा रही है और फायरिंग करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि समारोह में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बिहार में शादी या अन्य समारोहों में हर्ष फायरिंग पर पहले भी कई बार रोक लगाने की कोशिश की गई है, लेकिन अब भी ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति हो रही है। 


यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि क्या समाज अपनी गैरजिम्मेदाराना परंपराओं को खत्म करने के लिए तैयार है? हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना को लेकर IPC की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच तेज़ी से की जा रही है। जहां शादी समारोहों का उद्देश्य आनंद और खुशियों का प्रसार होता है, वहीं ऐसी घटनाएं न केवल जिंदगियां छीन रही हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी झकझोर रही हैं। जरूरत है कि लोग हर्ष फायरिंग जैसे खतरनाक चलनों से खुद भी बचें और दूसरों को भी रोकें, ताकि कोई और डांसर या आम नागरिक इस लापरवाही का शिकार न हो सके।