1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jan 2026 06:01:34 PM IST
- फ़ोटो social media
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई। कैबिनेट की बैठक दोनों डिप्टी सीएम के साथ-साथ में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के 31 अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां के नाम पर बक्सर जिले के डुमराँव में संगीत महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
बक्सर जिले के डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के नाम पर संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा। पहले इस योजना के लिए 14.52 करोड़ रुपये की स्वीकृति थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। अब राज्य योजना के तहत कॉलेज के भवन, फर्नीचर, अंदर की सड़क और चारदीवारी के निर्माण के लिए 87.81 करोड़ रुपये की नई प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। इस महाविद्यालय के शुरू होने से राज्य के विद्यार्थियों को संगीत की अलग-अलग विधाओं की पढ़ाई का अवसर मिलेगा।
बिस्मिल्ला खां के नाम से बनने वाले संगीत महाविद्यालय के लिए विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या-302, दिनांक-24.02.2025 द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कुल राशि रू० 14,52,15,000 (चौदह करोड़ बावन लाख पन्द्रह हजार रूपये) मात्र की योजना की स्वीकृति रद्द करते हुए राज्य स्कीम अन्तर्गत प्रस्तावित इस संगीत महाविद्यालय के विभिन्न भवनों (फर्नीचर सहित), आंतरिक पथ एवं चाहरदीवारी के निर्माण हेतु कुल रू० 87,81,43,400/-(सत्तासी करोड़ इक्यासी लाख तैंतालीस हजार चार सौ रूपये) मात्र की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है।