ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Bihar News: बिहार के इस जिले के लोगों को मिलने वाली है एक और गुड न्यूज, समानांतर फोरलेन पुल को लेकर आया नया अपडेट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Mar 2025 08:41:11 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar News: भागलपुर का समानांतर फोरलेन पुल साल 2027 के जुलाई महीने तक शुरू होने की संभावना है। करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य में तेजी आई है। 12 पिलरों के वेलकैप पूरे हो चुके हैं। इस पुल के निर्माण के बाद बिहार से पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए भागलपुर के रास्ते अच्ची कनेक्टिविटी हो जाएगी।


दरअसल, समानांतर फोरलेन पुल, जिसकी लागत 995 करोड़ रुपये है और लंबाई 4.445 किलोमीटर है, जुलाई 2027 तक चालू हो जाएगा। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, फोरलेन समानांतर पुल के निर्माण में तेजी लाई गई है। इस परियोजना में 40 पिलरों में से 12 पिलरों के वेलकैप का काम पूरा हो चुका है। वेलकैप के बाद, पियर हेमर (हेमरहेड) बनाने का कार्य जून तक पूरा होगा।


बरारी की और दो पिलरों पर सरिया डालने का काम पूरा हो चुका है, जबकि गंगा की धार में 10 पिलरों में से 8 पिलरों का कार्य चल रहा है। बरसात से पहले नवगछिया की ओर 10-12 पिलरों के सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू हो जाएगा। फोरलेन पुल के सिग्मेंट बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है, जिसमें कुल 1700 सिग्मेंट बनाए जाएंगे। 


दो माह पहले ही, सुपर स्ट्रक्चर के डिजाइन को मोर्थ से मंजूरी मिल चुकी है। समानांतर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ, एजेंसी अब इसके अप्रोच रोड का निर्माण भी शुरू कर चुकी है। पिलर की खुदाई से निकली मिट्टी से रोड बनाया जा रहा है। यह मिट्टी उन स्थानों पर भरी जा रही है, जहां से अलाइनमेंट निर्धारित किया गया है। 


फोरलेन समानांतर पुल का अप्रोच रोड भागलपुर की ओर पुल से पुराने टाल प्लाजा तक विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तक होगा। इस स्थान पर कनेक्टिविटी के कारण यह एक महत्वपूर्ण जंक्शन बनेगा। विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड को एनएच 131 का दर्जा मिल चुका है, और इसे भी फोरलेन बनाने की तैयारी चल रही है। इस माह में डीपीआर तैयार हो जाएगा।


अगुवानी पुल सहित कई पुलों के लगातार ढहने की घटनाओं के मद्देनजर, पुल निर्माण में पूरी सावधानी बरती जा रही है। इस पुल में 68 पाये होंगे, और इसका स्पैन 100 मीटर होगा ताकि कार्गो जहाज आसानी से निकल सकें। पुल का फाउंडेशन 50 मीटर गहराई में दिया जा रहा है, और 40 फाउंडेशन का निर्माण किया जा रहा है। नवगछिया साइड में 12 और बरारी की ओर 14 पिलरों का काम कराया जा रहा है। इस पुल के बन जाने से पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए भागलपुर के रास्ते सीमांचल से कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी।