ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime News: शिवहर में पिता की हत्या का खुलासा...पुश्तैनी संपत्ति को लेकर बेटे ने रची साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या! BHOJPUR: बड़हरा में सेना और पुलिस की तैयारी करने वाले युवाओं की मदद के लिए सामने आए अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए जंपिंग गद्दा सौंपा Bihar Crime News: ससुराल आए दामाद की संदिग्ध हालत में मौत, साली के चक्कर में हत्या की आशंका Bihar crime news: बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी मुंगेर का पुअर हाउस बना मौत का घर, किसी भी वक्त ढह सकता है जर्जर भवन Bihar News: सांप ने काटा, फिर भी मौत को चकमा देकर बाइक से खुद अस्पताल पहुंचा युवक ...जानिए कैसे बचाई जान! Life Style: 'P' अक्षर से रखना चाहते हैं अपने बच्चे का नाम, तो देखें लिस्ट छातापुर में रसोइया की झुलसने से मौत, वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने मदद के बढ़ाए हाथ Life Style: घर का बना हेल्दी समर ड्रिंक पीने से लू लगने का खतरा होगा कम..जानिए रेसिपी और फायदें Vehicle Registration Canceled: परिवहन विभाग ने 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया, लिस्ट में आपकी गाड़ी भी तो नहीं?

Bihar News: आपकी गाड़ी का भी चालान बकाया है तो सावधान! परिवहन विभाग लेने वाला है यह बड़ा एक्शन

Bihar News:स्मार्ट सिटी कैमरों से हो रहे ऑनलाइन चालानों पर अब सख्ती बढ़ेगी, समय पर भुगतान नहीं करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

Bihar News

13-Apr-2025 01:12 PM

Bihar News: अगर आपके भी वाहन का चालान कटा है और आपने नहीं भरा है, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि अब आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में हाई मास्क कैमरा लगाया गया है। जिससे ऑनलाइन चालान काटा जाता है। कई बार इस चालान का पता वाहन मालिकों को नहीं भी चलता है। लेकिन जब वो कागजात बनाने जाते हैं, तब पता चलता है कि वाहन पर चालान है। लेकिन अब ऐसे वाहन मालिकों के ऊपर परिवहन विभाग एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। इस कारण अगर आप भी वाहन का चालान नहीं भरे है, तो जल्द जमा करा दें।  


बता दें कि चालान जमा नहीं करने पर क्या-क्या समस्या हो सकती है। 

डीएल रद्द हो सकता है

आपके जानकारी के लिए बता दें कि शहर के 14 चौक चौराहों पर कैमरा लगा हुआ है, जिससे चालान किया जा रहा है। खासकर जबसे डबल हेलमेट का रूल लागू किया गया है, तब से और अधिक चालान कट रहे हैं। अभी 15 हजार ऐसे वाहन मालिक हैं, जिनका चालान पिछले कई महीनों से बाकी है।


वहीं, जब ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया है कि हमलोग परिवहन विभाग को लिखकर दे दिए हैं। ऐसे वाहन मालिक अगर अब चालान जमा नहीं करते हैं, तो उनका डीएल ही रद्द कर दिया जा सकता है। रद्द होने के बाद फिर दोबारा बनना मुश्किल है। अगस्त से ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 


मुश्किल होती है ऑनलाइन चालान जमा करना

दरअसल, बातचीत के दौरान कई वाहन मालिकों ने बताया है कि ऑनलाइन चालान जमा करना थोड़ा सा मुश्किल काम है, लेकिन ट्रैफिक कार्यलय जाने के बाद जमा हो जाता है। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह का कहना है “हमलोग विभाग को लिखे हैं, इसका कुछ निदान निकाला जाए। दरअसल कई बार लोगों को जानकारी के अभाव में चालान नहीं भर पाते हैं, तो कार्यालय आते हैं और फिर हमलोग भर देते हैं। जल्द ही इसका परमानेंट सॉल्यूशन निकाला जाएगा”। 


आप https://echallan.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से अपने वाहन पर चालान की स्थिति जान सकते हैं:

वेबसाइट पर जाएं

Check Challan Status” पर क्लिक करें

वाहन नंबर या DL नंबर दर्ज करें

कैप्चा भरें और सर्च करें

अगर चालान लंबित है, तो यहीं से ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है।