Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट
15-Mar-2025 03:19 PM
BEGUSARAI: बेगूसराय में छात्रा को सांप ने काटा तो परिजनों ने सांप को मार कर ना सिर्फ पोस्टमार्टम कराने शव के साथ सदर अस्पताल लाया बल्कि लड़की के चिता के साथ ही सांप का भी दाह संस्कार करने की बात कही है। हालांकि यहां सांप काटने के बाद परिजनों ने बच्ची को इलाज के बदले झार फुंक कराने के चक्कर में रहें, जिस वजह से बच्ची की जान चली गई। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत पंचायत अंतर्गत वार्ड- 4 की है ।
बताया जाता है कि कुसमहौत गांव निवासी दिलीप सदा के 16 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी होली कि शाम घर में कोठी के पास सफाई के दौरान बिल में छिपे एक सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद परिजन बच्ची को इलाज कराने के बदले गांव में ही झाड़ फूंक कराने में लग गए ,जिस वजह से काफी देर हो गई और झाड़ फुंक के चक्कर में बच्ची की जान चली गई। बाद में परिजनों ने जिस जगह सांप काटा था वहां मिट्टी खोदकर सांप को निकाल कर उसे मार डाला । घटना की सूचना पर पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा ।
लेकिन इस दौरान अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला जब परिजन बोरे में बंद कर मृत सांप को भी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए शव के साथ लाया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि जब सांप ने उसकी बच्ची को काट लिया और उसकी मौत हो गई इसलिए सांप को भी मार दिया है और अब बच्ची के दाह संस्कार के साथ ही सांप का भी दाह संस्कार कर गंगा में फेंका जाएगा। मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने कहा कि घर में सफाई के दौरान बिल में छिपे सांप ने डस लिया था और झार फुंक करने के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
परिजनों ने माना कि सांप डसने के बाद गाड़ी नहीं मिली इस वजह से इलाज के बदले झार फुंक करने लगे और बच्ची की मौत हो गई । बच्ची की मौत से परिजन ने सांप को भी बिल खोद कर निकाला और उसे मार दिया और अब उसी बच्ची के साथ ही सांप का दाह संस्कार कर गंगा में फेंकने की बात कही है। जब परिजनों से सांप को शव के साथ पोस्टमार्टम के लिए लाने का सवाल पूछा गया तो कहा कि जब बच्ची की मौत हो गई इसलिए सांप को भी मार दिया और अब बच्ची के साथ ही सांप का भी दाह संस्कार किया जाएगा।