ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

Bihar News: ‘मिट्टी-बालू कटवा कर थाना चलाते हैं, यहां के मालिक हम हैं’ थानेदार का वीडियो वायरल होते ही SP ने ले लिया बड़ा एक्शन

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एक थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही एसपी ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.

Bihar News

04-Apr-2025 05:39 PM

By HARERAM DAS

Bihar News: बेगूसराय पुलिस के दामन पर लगातार दाग लग रहे हैं। अब एक बार फिर थानाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवैध खनन करा कर थाना चलाने की बात कह गाली गलौज कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनीष ने थानाध्यक्ष रोहित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है। 


दरअसल, मंसुरचक थाना के थाना अध्यक्ष रोहित गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो के साथ मंसूरचक प्रखंड के मुखिया और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक लिखित शिकायत एसपी मनीष को देकर थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना अध्यक्ष रोहित गुप्ता किसी व्यक्ति से बात कर रहा है कि एक सप्ताह थाना का गाड़ी कैसे चलता है। वायरल वीडियो में थानेदार कहते हैं कि मिट्टी कटाकर, बालू कटाकर हम थाना चलाते हैं, थाना का मालिक हम हैं। गाली देते हुए बोलते हैं कि कौन पूछेगा कौन रोकेगा इसको, हमसे स्पष्टीकरण पूछेगा हम बताएंगे। हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


इस मामले को लेकर मुखिया राम मूर्ति सिंह, भाजपा कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार और मंसूरचक प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष ने एक लिखित शिकायत एसपी मनीष को आज दिया है। आवेदन में आरोप लगाया है कि थाना अध्यक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दुर्व्यवहार करते हैं वही प्रधानमंत्री आवास योजना या पंचायत की किसी योजना में मिट्टी काटने पर ट्रैक्टर जब्त कर लेते हैं और बिचौलियों के माध्यम से राशि लेकर अवैध खनन करवाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनीष ने थानाध्यक्ष रोहित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।