गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 25 Jan 2025 05:18:20 PM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar News: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा. श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को बेगूसराय में खगड़िया जिला के परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉ संजीव कुमार कि अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा आहूत इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर भी किया। मौके पर मौजूद विधायक डॉ संजीव ने कहा कि बिहार के विकास में डॉ श्री कृष्ण सिंह की अहम भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों के श्रीबाबू के शासनकाल में बिहार में उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, कला व सामाजिक क्षेत्र में की उल्लेखनीय कार्य हुये। उनमें आजाद भारत की पहली रिफाइनरी- बरौनी ऑयल रिफाइनरी, आजाद भारत का पहला खाद कारखाना- सिन्दरी व बरौनी रासायनिक खाद कारखाना, एशिया का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कारखाना-भारी उद्योग निगम (एचईसी) हटिया, देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट-सेल बोकारो, बरौनी डेयरी, एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड-गढ़हरा, आजादी के बाद गंगोत्री से गंगासागर के बीच प्रथम रेल सह सड़क पुल-राजेंद्र पुल, कोशी प्रोजेक्ट, पुसा व सबौर का एग्रीकल्चर कॉलेज, बिहार, भागलपुर, रांची विश्वविद्यालय स्थापित किया।
उनके शासनकाल में संसद के द्वारा नियुक्त फोर्ड फाउंडेशन के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एपेल्लवी ने अपनी रिपोर्ट में बिहार को देश का सबसे बेहतर शासित राज्य माना था. साथ ही बिहार को देश की दूसरी सबसे बेहतर अर्थव्यवस्था बताया था। श्री बाबू जिन्होंने बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया। सामाजिक कुरूतियो पर अंकुश लगाकर समाज मे समानता का अवसर प्रदान किया। वो वर्तमान के दौर में उपेक्षित हैं। श्री बाबू को भारत रत्न मिले इसके लिए बिहार विधानसभा में मांग आवाज उठाई। सरकार के द्वारा सकारात्मक जवाब मिला है परन्तु हम सभी बिहार वासी और श्रीबाबू को चाहने वाले चाहते हैं सरकार जल्द से जल्द इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजे।
बिहार और केंद्र सरकार का ध्यान श्रीबाबू को भारत रत्न दिलाने हेतु हस्ताक्षर अभियान बिहार के सभी जिलों में मेरे द्वारा कि जायेगी जिसकी शुरुआत आज बेगूसराय जो श्रीबाबू कि कर्मभूमि से हो रही है। इसके बावजूद डॉ श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की दिशा में सरकार सजगता नहीं दिखाती है। तो सड़क पर भी उतरने का काम किया जाएगा।