ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

BEGUSARAI: 3 फर्जी शिक्षक काउंसलिंग के दौरान गिरफ्तार, आरक्षण का लाभ उठाने के लिए बिहार का बना लिया था आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश से आकर बिहार का आधार कार्ड बनवाकर आरक्षण का लाभ लेने की कोशिश की थी, लेकिन काउंसलिंग के दौरान उनकी कारस्तानी पकड़ में आ गई।

BIHAR POLICE

19-Mar-2025 08:49 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टीआरई 3 में बीपीएससी की परीक्षा पास किए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के दौरान 3 फर्जी टीचर को गिरफ्तार किया गया है। तीन फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार होने की खबर से अन्य शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया। इस घटना के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि ये तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यूपी से आकर बिहार के निवासी होने का आधार कार्ड बनवा लिया ताकि रिजर्वेशन का लाभ उठा सके लेकिन तीनों की कारस्तानी यहां काम नहीं आई। काउंसलिंग में बैठे पदाधिकारियों की नजर से ये लोग बच नहीं पाएं आखिरकार तीनों को दबोच लिया गया।


बेगूसराय में टीआरई 3 नियुक्ति के लिए शिक्षकों का काउंसलिंग किया जा रहा था। जब जांच की गई तो वह लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। लेकिन फर्जी तरीके से बिहार का आधार कार्ड बनवाकर यहां आरक्षण का लाभ लेकर नियुक्ति पाना चाहते थे। जब काउंसलिंग के दौरान जब उन लोगों का सर्टिफिकेट को जांच किया गया तो उसमें तीनों पकड़े गए। तीनों व्यक्ति आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर के अपना एड्रेस बदल दिया था। इस दौरान तीनों को फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर पुलिस को हवाले करके प्राथमिक दर्ज करवाया जा रहा है।


इस दौरान उन्होंने कहा है कि इन लोगों पर लगातार हम लोग नजर बनाए हुए हैं। जब भी भी इस तरह का मामला आता है तो हम लोग काउंसलिंग में सतर्क रहते हैं। आपको बताते चले आ पकड़े गए व्यक्ति पप्पू कुमार भारती, अखिलेश कुमार, शिव शंकर गोंद, एवं दीपक कुमार शिक्षक अभ्यर्थी हैं। ये चारों शिक्षक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जो की टीआरई 3 की वैकेंसी निकलने के बाद फर्जी तरीके से आधार कार्ड बिहार का बनाकर आरक्षण का लाभ लेने के लिए दस्तावेज लगाए थे। जिसकी काउंसलिंग के दौरान जांच पड़ताल की गई तो शिक्षक अभ्यर्थी धाराएं। जिसमें से दीपक कुमार भागने में सफल हो गया है। इन सभी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज शिक्षा विभाग के द्वारा कराई जा रही है। वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा नगर थाना पुलिस को हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।