Bihar News: बिहार के एक SDO ने अपनी अफसर पत्नी का सरकारी अस्पताल में कराया प्रसव, सरकारी व्यवस्था में विश्वास की पेश की मिसाल Bihar Teacher News: दुकान पर पकड़े गए गुरूजी, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने धर लिया..टीचर को जवाब देने में छूटे पसीने Bihar Road Projects: बिहार की इन सड़कों को बदलने की तैयारी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा एलान, कहीं आपकी सड़क तो नहीं...? Bihar Crime News: रामनवमी की रात हत्या से दहला बिहार का यह जिला, घर के इकलौते चिराग के बुझने से परिजनों में मचा कोहराम Bihar Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस का हैरतअंगेज कारनामा, 0 स्पीड पर लगा दिया ओवर स्पीड का जुर्माना, राजस्थान पुलिस के नाम पर काटा चालान Bihar Silver Rate: लगन से पहले बिहार में चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, आगे और राहत की उम्मीद Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग का नया फरमान, अब क्लास टीचर को हर दिन करना होगा यह काम तभी मिलेगी छुट्टी Bihar News: बिहार के इस जिले में खुलेंगे 22 स्वास्थ्य केंद्र, 30 लाख से अधिक लोगों को फायदा, अब नहीं लगाने होंगे शहर के चक्कर Bihar Traffic Police: वाह जी वाह ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा ! DTO साहब का कट गया चालान, जीरो किमी प्रति घंटा वाले ड्राइवर को लगा ओवर स्पीड का जुर्माना IPL 2025: "भारी मिस्टेक हो गया..", सिराज का प्रदर्शन देख अब रो रहे RCB फैंस, हर मैच में आग उगल रहे DSP सर
06-Apr-2025 01:09 PM
Bihar News: बिहार के बेगुसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ी सह गांव में एक युवती ने अपने पति के वियोग में अपनी जान दे दी है. मृतक युवती की पहचान अर्जुन शाह की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. जिसकी शादी करीब 4 महीने पहले ही हुई थी. शादी होने के कुछ समय बाद से ही उसके पति की तबियत खराब रहने लगी थी और एक दिन इलाज के दौरान ही अन्त्ततः वह इस दुनिया को अलविदा कह गया.
उसके जाने के बाद से ही खुशबू भी मानो एक जिंदा लाश बनकर रह गई. परिजनों के अनुसार पति के जाने का गम खुशबू को हमेशा सताता रहता था. वह अक्सर उदास और सहमी सी रहती थी और हँसी तो मानो उसके चेहरे से हमेशा के लिए ही गायब हो गई थी. ऐसे में इस बार होली के दिन मायके वाले खुशबू को ससुराल से घर ले आए. यह सोचकर कि शायद यहां वह थोड़े अच्छे से रह सकेगी और अपने साथी के जाने के गम से उबरने में उसे मदद मिलेगी.
लेकिन हालात यहां पर भी नहीं बदले, वह यहां भी उसी स्थिति में पहुंच गई और अक्सर खामोश और अकेली बैठी पाई जाती थी. मानो अब इस दुनिया से उसका कोई वास्ता ही नहीं रहा. ऐसे में वो दिन भी आ गया जब उसने यह फैसला कर लिया कि बस अब बहुत हो गया, ऐसे रहने से बेहतर है कि अपनी जान दे दी जाए. इस जगत में दोबारा तो अपने पति से उसकी मुलाक़ात होने से रही, क्या पता शायद जान देने के बाद ही वह अपने प्रियतम से मिल पाने में कामयाब रहे, और शायद वो दूसरी दुनिया, जहाँ वह जाने वाली है वह इस जहान से ज्यादा बेहतर हो?
परिजन इधर बेखबर थे और उधर खुशबू ने अपने गले में फंदा लगाया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, गांव में जिसे भी यह खबर मिली वह भागा-भागा अर्जुन शाह के घर पहुंचा, चारों तरफ बस आंसू ही आंसू, लोग खुशबू के इस तरह से जाने से आहत थे. सब यही कह रहे थे कि “खुशबू ने ये गलत किया”.. हां, बात तो सही है, मगर क्या इन लोगों ने इस बात का अंदाजा लगाने की कोशिश की होगी कि जीते जी उस लड़की पर बीत क्या रही होगी? अपने पति से बिछड़ने का दर्द कितना ज्यादा बढ़ गया होगा कि अंत में उसने जान देने को ही सही विकल्प समझा होगा?