प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी
09-Apr-2025 06:07 PM
Bihar News: बिहार के मोकामा और बेगूसराय जिलों को जोड़ने वाला ऐतिहासिक राजेंद्र सेतु 10 अप्रैल की रात 10 बजे से 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से बंद रहने वाला है। मरम्मत कार्य के चलते इस पुल पर स्पान संख्या 12 पर ढलाई (Slab Casting) का काम किया जाएगा, जिसके कारण यह अस्थायी बंदी लागू की जा रही है। इस अवधि के दौरान आम वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
राजेंद्र सेतु, जो बिहार के उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल है, इसकी मरम्मत के लिए यह कदम उठाया गया है। पुल का यह हिस्सा पहले से ही जर्जर हो चुका था, और अब इसकी मजबूती और सुरक्षा के लिए ढलाई कार्य किया जाएगा। इस दौरान सभी दोपहिया, चारपहिया और भारी-हल्के वाहनों के लिए पुल का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, पुलिस और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस बंदी से छूट दी गई है, और वे पुल से गुजर सकेंगे।
वहीं, इस पुल का महत्व मोकामा, बेगूसराय, और लखीसराय जिलों के लिए बहुत अधिक है। यह न केवल व्यक्तिगत यातायात के लिए, बल्कि व्यापारिक और मालवाहन के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार पथ निर्माण विभाग और पुल निर्माण निगम ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या देरी से बचा जा सके।
बता दें कि राजेंद्र सेतु एक पुराना और ऐतिहासिक ढांचा है, जिसे समय-समय पर मरम्मत और सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता होती है ताकि उसकी संरचना सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहे। इस मरम्मत कार्य के माध्यम से इसे और भी मजबूत बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में यातायात में कोई बाधा न हो। यात्रीगण और आम जनता से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों का अनुसरण करें और सहयोग करें।